2G घोटाला पीएम मोदी, जेटली और पूर्व CAG की साजिश: कांग्रेस
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले 2जी स्कैम में पूर्व संचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश से माफी की मांग की है। सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बयान पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जवाबी पलटवार किया है। सुरजेवाला ने कहा कि दरअसल 2जी घोटाला एक साजिश थी, जिसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक विनोद राय के साथ मिलकर रचा था। जेटली को झूठों का सरदार बताते हुए जेटली ने कहा, 'झूठ के काले बादल छंट गए। सीबीआई अदालत ने साबित किया कि सत्य की जीत हुई। मोदीजी, बीजेपी, विनोद राय ने साजिश रची जिसे बेनकाब कर दिया गया। क्या वह सभी देश से माफी मांगेंगे।'
ख़ास बातें
2जी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद कांग्रेस ने की बीजेपी से माफी की मांग
कांग्रेस ने कहा मोदीजी, बीजेपी, विनोद राय ने मिलकर 2जी के तौर पर यूपीए के खिलाफ साजिश रची
पूर्व सीएजी विनोद राय को बीजेपी का एजेंट बताते हुए उन्होंने कहा कि झूठ को सीढ़ी बनाकर बीजेपी सत्ता तक पहुंची। गौरतलब है कि यूपीए-2 सरकार के शासनकाल में 2G घोटाले को बीजेपी ने बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था।
गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत में इस मामले के सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है।
और पढ़ें: मनमोहन ने कहा-UPA के खिलाफ प्रोपेगेंडा था 2G घोटाला, सरकार का पलटवार
हालांकि सरकार का बचाव करते हुए वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि कांग्रेस यूपीए सरकार के दौरान लाइसेंस आवंटन में भ्रष्टाचार हुआ और सुप्रीम कोर्ट ने भी इस प्रक्रिया को गलत माना था।
उन्होंने कहा, 'लाइसेंस आवंटन के लिए यूपीए सरकार का तरीका भ्रष्ट और बेईमानी भरा था, और 2012 में यह बात सुप्रीम कोर्ट में साबित हो चुकी है।'
वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेसी नेता इस फैसले को प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं और ऐसा लग रहा है मानो इस बात पर मुहर लग गई है कि उनकी नीति सही थी।
आक्रामक कांग्रेस ने कहा कि वह इस पूरे मामले को लेकर सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी।
गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव को आधार बनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई की ओर से पेश किए गए रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नही है जो उनके अपराध को साबित करता हो।
फिर चाहे वह कट ऑफ डेट के फिक्स करने, पहले आओ पहले पाओ नीति में फेरबदल, ड्यूल टेक्नोलॉजी वाली कंपनियों को स्पेक्ट्रम देने या फिर कलिंगनार टीवी को 200 करोड़ रुपये रिश्वत के तौर पर देने का आरोप हो।
जज सैनी ने कहा कि पूरी बहस का नतीजा यह है कि मुझे यह कहने में बिल्कुल भी संकोच नहीं है कि आरोपियों के खिलाफ चार्जर्शीट में रखे गए आरोपों को साबित करने में अभियोजन पक्ष पूरी तरह से नाकाम रहा।
Similar Post You May Like
-
दिल्लीः आप के अयोग्य विधायक फिर पहुंचे हाईकोर्ट, कल होगी सुनवाई
चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट के शरण में हैं। आप ने पार्टी के विधायकों को अयोग्य ठहराने के खिलाफ कोर्ट ë
-
Big decision: केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी की खत्म
केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी को खत्म कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हज यात्रा पर दी जाने वाली रियाय
-
Black money: 1 लाख 20 हजार कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करेगी सरकार
काला धन के खिलाफ मोदी सरकार की मुहिम जारी है। सरकार ने कहा कि विभिन्न उल्लंघनों के लिए 1.20 लाख और कंपनियों का पंजीकरण रद्द होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सरकार लगातार
-
Supreme Court विवादः नहीं सुलझा है न्यायिक संकट, 2-3 दिन में सुलझने की उम्मीद- वेणुगोपाल
सुप्रीम कोर्ट विवाद अभी थमा नहीं है। ऐसा खुद अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायिक संकट नहीं सुलझा है और इसके 2-3 दिनों में पूर
-
मोदी ख़ुद को आंबेडकर का शिष्य कहते हैं लेकिन उनकी कथनी-करनी में अंतर है....
जब भी दलित अपने आत्मसम्मान, गौरव या अधिकार की बात करते हैं तो मौजूदा सरकार का रवैया हमेशा नकारात्मक दिखता है. 200 साल पुरानी जंग की वर्षगांठ पर भड़की हिंसा की वजह से महाराष्ट्
-
मनमोहन ने कहा-प्रोपेगेंडा था 2G घोटाला, सरकार का पलटवार, कहा-ईमानदारी का तमगा नहीं है कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले 2जी स्कैम में पूर्व संचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद सरकार और वि
-
फारुख अबदुल्ला ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- वो इतना कमजोर नहीं है कि भारत को पीओके हासिल करने की इजाजत दे दे, उसने भी चूड़ियां नहीं पहन रखीं
श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अबदुल्ला ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया। अबदुल्ला ने बुधवार को कश्मीर के उरी में पाë
-
हार्दिक पटेल का महिला के साथ वीडियो वायरल, ट्विटर पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
पाटीदार अनामत (आरक्षण) आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का महिला के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल आ गया है। यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में किì
-
यौन शोषण के आरोपी तरुण तेजपाल को 'राहत' देने के लिए सोनिया ने लिखी थी चिट्ठी: रिपोर्ट...
तहलका केस में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है कि यौन शोषण के आरोपी तरुण तेजपाल को राहल देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस समय वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम को पत्र लिè
-
मंत्री बनने से पहले छोड़ दी थी कंपनी: पैराडाइज खुलासे पर जयंत सिन्हा की सफाई
पैराडाइज पेपर्स में नाम आने पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को ट्वीट्स कर अपनी सफाई दी है। इनमें लिखा कि मंत्री बनने से पहले उन्होंने डी.लाइट कंपनी छोड़ दी थी। ब