दिल्लीः आप के अयोग्य विधायक फिर पहुंचे हाईकोर्ट, कल होगी सुनवाई
चुनाव आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट के शरण में हैं। आप ने पार्टी के विधायकों को अयोग्य ठहराने के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। आप की इस याचिका पर हाईकोर्ट कल सुनवाई करेगा। याचिका में चुनाव आयोग के आप विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले को निरस्त करने की गुहार लगाई गई है।
इससे पहले आप विधायकों ने खुद को अयोग्य ठहराने की चुनाव आयोग की सिफारिश पर रोक लगाने के खिलाफ दायर याचिका वापस ले ली थी। आप के विधायकों की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि उनकी याचिका अर्थहीन हो गई है, क्योंकि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की सिफारिश स्वीकार कर ली है। साथ ही उन्हें अयोग्य करार देने की अधिसूचना जारी की जा चुकी है।
आप विधायकों के वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा था कि वह लाभ के पद मामले में 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले राष्ट्रपति के आदेश का परीक्षण करने के बाद अपील दायर करेंगे।
आप ने पार्टी के 20 विधायकों की विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने का ठीकरा केन्द्र सरकार पर फोड़ते हुए दिल्ली की 20 सीटों पर उपचुनाव को ही अब एकमात्र विकल्प बताया था।
इन विधायकों की सदस्यता रद्द:
1.नरेश यादव (महरौली)
2.सोमदत्त(सदर बाजार)
3.प्रवीन कुमार (जंगपुरा)
4.नितिन त्यागी (लक्ष्मीनगर)
5.आदर्श शास्त्री (द्वारका)
6.संजीव झा (बुरारी)
7.जरनैल सिंह (तिलकनगर)
8.सुखवीर सिंह (मुंडका)
9.मदन लाल (कस्तूरबानगर)
10.सारिका सिंह (रोहतासनगर)
11.अल्का लांबा (चांदनीचौक)
12.राजेश ऋषि (जनकपुरी)
13.अनिल कुमार बाजपेई (गांधीनगर)
14.मनोज कुमार (कोंडली)
15.कैलाश गहलौत (नजफगढ़)
16.अवतार सिंह (कालकाजी)
17.विजेंदर सिंह (राजिंदर नगर)
18.राजेश गुप्ता (वजीरपुर)
19.शरद कुमार (नरेला)
20.शिवचरन गोयल (मोती नगर)ये है पूरा मामला
आम आदमी पार्टी ने 13 मार्च 2015 को अपने 20 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया था। इसके बाद 19 जून को एडवोकेट प्रशांत पटेल ने राष्ट्रपति के पास इन सचिवों की सदस्यता रद्द करने के लिए आवेदन किया। राष्ट्रपति की ओर से 22 जून को यह शिकायत चुनाव आयोग में भेज दी गई। शिकायत में कहा गया था कि यह 'लाभ का पद' है इसलिए आप विधायकों की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
इससे पहले मई 2015 में चुनाव आयोग के पास एक जनहित याचिका भी डाली गई थी। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि विधायकों को संसदीय सचिव बनकर कोई 'आर्थिक लाभ' नहीं मिल रहा। इस मामले को रद्द करने के लिए आप विधायकों ने चुनाव आयोग में याचिका लगाई थी।वहीं राष्ट्रपति ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के संसदीय सचिव विधेयक को मंजूरी देने से इनकार कर दिया था। इस विधेयक में संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद के दायरे से बाहर रखने का प्रावधान था।
Similar Post You May Like
-
Big decision: केंद्र सरकार ने हज यात्रा पर दी जाने वाली सब्सिडी की खत्म
केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी को खत्म कर दिया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हज यात्रा पर दी जाने वाली रियाय
-
Black money: 1 लाख 20 हजार कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करेगी सरकार
काला धन के खिलाफ मोदी सरकार की मुहिम जारी है। सरकार ने कहा कि विभिन्न उल्लंघनों के लिए 1.20 लाख और कंपनियों का पंजीकरण रद्द होगा। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से सरकार लगातार
-
Supreme Court विवादः नहीं सुलझा है न्यायिक संकट, 2-3 दिन में सुलझने की उम्मीद- वेणुगोपाल
सुप्रीम कोर्ट विवाद अभी थमा नहीं है। ऐसा खुद अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि न्यायिक संकट नहीं सुलझा है और इसके 2-3 दिनों में पूर
-
मोदी ख़ुद को आंबेडकर का शिष्य कहते हैं लेकिन उनकी कथनी-करनी में अंतर है....
जब भी दलित अपने आत्मसम्मान, गौरव या अधिकार की बात करते हैं तो मौजूदा सरकार का रवैया हमेशा नकारात्मक दिखता है. 200 साल पुरानी जंग की वर्षगांठ पर भड़की हिंसा की वजह से महाराष्ट्
-
2G घोटाला पीएम मोदी, जेटली और पूर्व CAG की साजिश: कांग्रेस
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले 2जी स्कैम में पूर्व संचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस ने
-
मनमोहन ने कहा-प्रोपेगेंडा था 2G घोटाला, सरकार का पलटवार, कहा-ईमानदारी का तमगा नहीं है कोर्ट का फैसला
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा घोटाला माने जाने वाले 2जी स्कैम में पूर्व संचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद सरकार और वि
-
फारुख अबदुल्ला ने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- वो इतना कमजोर नहीं है कि भारत को पीओके हासिल करने की इजाजत दे दे, उसने भी चूड़ियां नहीं पहन रखीं
श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अबदुल्ला ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया। अबदुल्ला ने बुधवार को कश्मीर के उरी में पाë
-
हार्दिक पटेल का महिला के साथ वीडियो वायरल, ट्विटर पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
पाटीदार अनामत (आरक्षण) आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का महिला के साथ कथित वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक हलकों में भूचाल आ गया है। यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में किì
-
यौन शोषण के आरोपी तरुण तेजपाल को 'राहत' देने के लिए सोनिया ने लिखी थी चिट्ठी: रिपोर्ट...
तहलका केस में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है कि यौन शोषण के आरोपी तरुण तेजपाल को राहल देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उस समय वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम को पत्र लिè
-
मंत्री बनने से पहले छोड़ दी थी कंपनी: पैराडाइज खुलासे पर जयंत सिन्हा की सफाई
पैराडाइज पेपर्स में नाम आने पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने रविवार को ट्वीट्स कर अपनी सफाई दी है। इनमें लिखा कि मंत्री बनने से पहले उन्होंने डी.लाइट कंपनी छोड़ दी थी। ब