मिशन 65 को ताकत देने भाजपा की राष्ट्रीय टीम रायपुर में करेगी मंथन

रायपुर। गुजरात और हिमाचल विस चुनावों के बाद भाजपा की अगली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रायपुर में कराए जाने के संकेत हैं। इसे देखते हुए राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह बैठक की तैयारियों की कमान सम्हाल ली है। उन्होंने पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश कार्यालय ठाकरे परिसर के अधूरे निर्माण कार्य हर हाल में दिसंबर अंत तक तक पूरा करने का टारगेट तय कर दिया है।
- पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति करीब 13 साल बाद रायपुर को मिली है। इसके पहले साल 2003 के मई में रायपुर में हुई थी। उस वक्त केंद्र में वाजपेयी और राज्य में कांग्रेस की सरकारें और वेंकैया नायडू पार्टी के अध्यक्ष थे। उस वक्त पार्टी 12 विधायकों के दलबदल के बाद गंभीर संकट से गुजर रही थी ।
- उस कार्यसमिति में राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले मार्गदर्शन और छत्तीसगढ़ के लिए बनाई गई रणनीति दिसंबर -03 में अपनी सरकार बनाने का संकल्प लिया था। उसी का नतीजा है पार्टी लगातार तीसरी बार सत्तासीन हो चुकी है। अब तक की जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व ने गुजरात और हिमाचल चुनावों के बाद अगली कार्यसमिति कराने का फैसला किया है। सौदान सिंह ने इसे रायपुर में कराने का आफर दिया है।
- आला कमान में उनकी पकड़ को देखते हुए मंजूरी मिलना केवल औपचारिकता है। परंपरानुसार तीन की कार्यसमिति में दो दिन बैठकें और तीसरे दिन पीएम मोदी की सभा होगी। संगठन की बैठकें ठाकरे परिसर में और सभा नया रायपुर में कराए जाने की तैयारी है।
- सौदान सिंह इसकी तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री रमन सिंह , मंत्री राजेश मूणत और अन्य नेताओं के साथ ठाकरे परिसर का निरीक्षण कर वहां के अधूरे निर्माण कार्यों को दिसंबर अंत तक पूरा करने कहा। वे स्वयं वहीं रहते हैं और रायपुर प्रवास के दौरान कार्यों का जायजा ले रहे हैं।
- बैठक के लिए सबसे आवश्यक सभागृह के इंटीरियर, साउंड सिस्टम और चेयर फिटिंग्स (300) का काम अंतिम दौर में है। 7 हजार वर्गफीट में बना पूरा हाल दिसंबर अंत तक तक तैयार हो जाएगा। हाल के इंटीरियर को छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप लुक दिया जा रहा है।
मोदी-शाह समेत 150 दिग्गज नेता जुटेंगे
- अगले साल दिसंबर में राज्य में चुनावों से पहले सौदान सिंह बड़ा राजनीतिक संदेश देना चाहते है। अब उसने चौका लगाने का लक्ष्य तय किया है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश इकाई के लिए 65 सीटों के साथ सरकार गठन का रोडमैप तैयार कर दिया हैं। हालांकि पार्टी को एंटी इनकंबेंसी की भी चिंता सता रही है।इससे निपटने मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ तीन चुनावों के सफल रणनीतिकार रहे सौदान सिंह ने भी कमान सम्हाल ली है।
- सौदान सिंह ने 2013 में हारी 41 सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिया है और वे स्वयं भी जल्द ही सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर स्थित का जायजा लेंगे। इसी रणनीति के तहत कार्यकर्ताओं में जोश भरने सौदान सिंह ने रायपुर में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कराने का बीड़ा उठाया है। उनका मानना है कि देश के दिग्गज नेताओं के साथ मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ता है और वे प्रेरित भी होते है।
Similar Post You May Like
-
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
-
गेवरा रोड - पेन्ड्रा रोड में नई रेल लाइन के लिए काटे जायेंगे 460 हेक्टेयर जंगल
रायपुर | छत्तीसगढ़ में गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण में 459.523 हेक्टेयर जंगल काटे जाएंगे। 135.3 किलोमीटर की इस रेल लाइन के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़
-
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, फैली दहशत
हादसे की सूचना पाकर मौके पर रवाना हुई जवानों की एक टुकड़ी रायपुर। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाते हुए 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार
-
लावारिस हालत में मिले पर्स को लौटाकर यातायात विभाग के एएसआई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
कोरबा | यातायात विभाग के एएसआई मालिक राम जांगड़े को ड्यूटी के दौरान भीड़भाड़ वाले निहारिका क्षेत्र में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर एक पर्स लावारिस हालत में &
-
छत्तीसगढ़ : आरपीएफ में 13 अफसरों का तबादला
रायपुर | रेलवे सुरक्षा बल में 13 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरएस चौहान ने सूची जारी करते हुए रायपुर पोस्ट में लंबे समय से जमे रहे इंस्पेक्टë
-
छत्तीसगढ़ : परसा कोल.ब्लॉक में खनन को नहीं मिली पर्यावरणीय मंजूरी
रायपुर | केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिले के हसदेव अरंड कोलफील्ड में प्रस्तावित परसा ओपनकॉस्ट माइनिंग प्रोजेक
-
ऐसा था खरीदी का पहले दिन, कई केंद्रों में भीगता रहा सैंकड़ों क्विंटल धान
रायपुर।प्रदेश में बुधवार से धान खरीदी शुरू हो गई। सरकार ने इस साल 70 लाख मिट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य तय किया है। 15.79 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, इनसे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान ख