जौहर को ड्रीम सीक्वेंस बताकर लव स्टोरी कहना गलत: पद्मावती पर पूर्व राजघराने

406 By 7newsindia.in Thu, Nov 9th 2017 / 10:38:38 राष्ट्रीय समाचार     

फिल्म-पद्मावती को लेकर राजस्थान के पूर्व राजघराने एक साथ विरोध में उतर आए हैं। पूर्व राजघरानों का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती को गलत तरीके से पेश किया गया है। उधर, राजपूत करणी सेना ने सिनेमा हॉल मालिकों को लेटर लिखकर पद्मावती का प्रदर्शन नहीं करने को कहा है। राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तय किया है कि जब तक विवाद सुलझ नहीं जाता तब तक पद्मावती का प्रदर्शन नहीं होगा।

भंसाली ने रिलीज से पहले फिल्म नहीं दिखाई

 

  • इस मामले को लेकर बुधवार को पूर्व राजपरिवार की पद्मिनीदेवी और विधायक दिया कुमारी ने सिटी पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वादे के मुताबिक भंसाली इस फिल्म को रिलीज करने से पहले हमें दिखाते, लेकिन उन्होंने एेसा नहीं किया। फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छड़छाड़ की गई है तो हमें राजस्थान में इसका प्रदर्शन नहीं होने देंगे।
  • दीया कुमारी ने कहा, "चित्तौड़ की महारानी पद्मावती और उनके साथ जौहर करने वाली 16,000 वीर महिलाएं शौर्य और साहस का प्रतीक है। ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का कोई भी प्रयास उनका अपमान होगा।"
  • उन्होंने कहा "हम रानी पद्मावती के शौर्य और बलिदान की कहानियों के साथ बड़े हुए हैं । जहां हजारों महिलाओं के साथ अस्मिता को बचाने के लिए जौहर किया था कैसे कोई ड्रीम सीक्वेंस का नाम देकर प्रेम कथा बता सकता है?"

 

अपने वादे से मुकर गए हैं भंसाली

 

  • पद्मिनी देवी ने कहा कि जब भंसाली ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तो उन्होंने फिल्म को पहले हमें दिखाने की बात कही थी। उन्होंने फिल्म के किसी भी गाने या ट्रेलर को लॉन्च करने से पहले भी उसे दिखाने को कहा था। हालांकि, वे अपने वादे से मुकर गए।
  • वहीं इस मामले में धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि फिल्म में तथ्यों से छेड़छाड़ हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा। फिल्म प्रोड्यूसर को फैक्ट्स से छेड़छाड़ की आजादी नहीं है।

 

फिल्म से पद्मावती-खिलजी के साथ वाले सीन को हटाएं

 

  • करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि फिल्म में यदि रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के साथ वाले स्वप्न दृश्य (ड्रीम सीक्वेंस) को दिखाया जाएगा तो इसे राजस्थान में रिलीज होने की परमिशन नहीं दी जाएगी। रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के साथ वाला हर सीन फिल्म से हटा दिया जाना चाहिए। 12 नवंबर को गुजरात के गांधीनगर में करीब 1 लाख लोग इकट्ठा होकर सरकार के सामने विरोध रखेंगे।"
  • बता दें कि ‘पद्मावती’ फिल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी। कई शहरों में इसकी रिलीज रोकने की मांग हो रही है। अब इसमें राजनीतिक दल भी शामिल हो गए हैं। ‘पद्मावती’ कई बार मुश्किलों में पड़ चकी है।
  • जयपुर में शूटिंग के दौरान कुछ लोगों ने संजय लीला भंसाली से बदसलूकी की थी, जिसके बाद कोल्हापुर में फिल्म का सेट लगाया तो यहां भी इसे जला दिया गया।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर