दिल्ली में छिन रहा जीने का हक, हेलिकॉप्टर से बारिश क्यों नहीं कराते: NGT

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दिल्ली सरकार, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशंस और पड़ोसी राज्यों को फटकार लगाई। कहा- यह स्मॉग जीने का हक छीन रहा है। हेलिकॉप्टर से क्लाउड सीडिंग करके आर्टिफीशियल बारिश क्यों नहीं करवाते? अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो लोग हॉस्पिटल में नजर आएंगे। इसके साथ ही ट्रिब्यूनल ने अपने अगले आदेश तक यहां सभी तरह की इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज पर रोक लगा दी है। ट्रिब्यूनल को ये तल्ख कमेंट्स इसलिए करने पड़े क्योंकि यहां पॉल्यूशन का लेवल लगातार सीवियर कैटेगरी में बना हुआ है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुबह पंजाबी बाग में एयर क्वालिटी इंडेक्स 799 रिकॉर्ड किया गया। लोधी रोड पर पीएम-10 और पीएम 2.5 दोनों ही 500 रिकॉर्ड किए गए। यह सीवियर कैटेगरी है। स्कूलों में रविवार तक की छुट्टी कर दी गई है।
क्या कहा NGT ने?
- "पॉल्यूशन मामले में सारी कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटीज और उनसे जुड़ी बॉडीज बुरी तरह फेल रहीं। यह जिम्मेदारी सभी की बनती है।"- "ये सभी पार्टियों के लिए शर्मनाक है कि आप आने वाली पीढ़ी को क्या दे रहे हैं। यहां तक की खुले में हो रहा- "एनजीटी ने दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों जैसे- पंजाब, हरियाणा को भी फटकार लगाई। पूछा कि ऐसे बदतर हालात में वो कितने संजीदा हैं।"- "कॉन्स्टीट्यूशन का आर्टिकल 21 और 48 के तहत सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वह लोगों को साफ और सही एनवॉयर्नमेंट मुहैया कराए।"
- "सीपीसीबी (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली-एनसीआर में हवा खतरनाक हो गई है। पीएम 10 का लेवल 100 तक होना चाहिए, जो कल (बुधवार) को 986 हो गया। वहीं, पीएम 2.5 का लेवल 60 होना चाहिए, हो गया 420। ये हालत पिछले हफ्ते से बने हुए हैं।"ये भी कहा
- "दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन से निपटने के लिए क्या कदम उठाए? नियमों के खिलाफ जाने वाले कितने लोगों को चालान जारी किए गए? कितनी कंस्ट्रक्शन साइट्स बंद की गईं? हैलिकॉप्टर का इस्तेमाल करके आर्टिफीशियल बारिश क्यों नहीं कराई जाती?"- "जहां पीएम 10 का लेवल 600 माइक्रोग्राम तक पहुंचे वहां पानी का छिड़काव करें।""अगली सुनवाई तक दिल्ली में कोई भी इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज नहीं होगी। सभी पब्लिक अथॉरिटी पॉल्यूशन पर नजर रखने के लिए एक-एक ऑफिसर तैनात करें।"
- "सभी संबंधित राज्यों के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सभी पैरामीटर्स पर नजर रखें और एनजीटी को इसकी जानकारी दें।"
- "10 साल पुराने डीजल व्हीकल्स और 15 साल पुराने पेट्रोल व्हीकल्स की दिल्ली में एंट्री पर बैन लगाया जाना चाहिए। दिल्ली में ट्रक से कंस्ट्रक्शन मटेरियल लाने पर भी रोक लगाएं।"- "मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी, तब सभी संबंधित अथॉरिटी और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड स्टेटस रिपोर्ट पेश करें।"HC ने 3 दिन में इमरजेंसी मीटिंग बुलाने को कहा
- दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी और उसके आसपास बढ़ रहे पॉल्यूशन को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाने का निर्देश दिया है।
- कोर्ट ने सेंट्रल फॉरेस्ट एंड एनवॉर्नमेंट मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी को दिल्ली और एनसीआर के सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरीज के साथ 3 दिन में इमरजेंसी मीटिंग करने को कहा है।
- कोर्ट ने इसके लिए क्लाउड सीडिंग (आर्टीफीशियल बारिश) पर भी विचार करने को कहा है।
- हाईकोर्ट ने इस मीटिंग में पॉल्यूशन कंट्रोल करने के उपाय तलाशने को कहा है। साथ ही दिल्ली सरकार से गाड़ियों के लिए ऑड ईवन फॉर्मूला लागू करने पर विचार करने को कहा है। सरकार से फौरन सड़कों की धुलाई करने को भी कहा गया है, ताकि धूल से होने वाले पॉल्यूशन को कम किया जा सके।ऑड-ईवन पर फैसला आज या कल
- सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में ऑड-ईवन सिस्टम पर फैसला आज या कल हो सकता है।- उन्होंने एक प्रोग्राम में कहा कि पॉल्यूशन के मसले पर राजनीति दूर रखकर हम सभी को सोचना चाहिए। ये हमारे बच्चों के फ्यूचर का सवाल है।
- उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं पूरा उत्तर भारत गैस चैंबर बना हुआ है।
- केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए पंजाब और हरियाणा के सीएम से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं आया।क्या है ऑड-ईवन स्कीम?
ईवन नंबर: इसका मतलब है कि जिन गाड़ियों के आखिरी नंबर में 0, 2, 4, 6, 8 जैसे डिजिट होंगे।
ऑड नंबर: इसका मतलब जिन गाड़ियों के आखिरी नंबर में 1, 3, 5, 7, 9 जैसे डिजिट होंगे।
- तय दिनों पर एक दिन ऑड और एक दिन ईवन की नंबर की गाड़ियों पर ही सड़कों पर चलाने की इजाजत होगी। इमरजेंसी सर्विसेस या वीवीआईपी गाड़ियों को इससे छूट दी जाएगी।- केजरीवाल सरकार ने 2016 के जनवरी और अप्रैल महीने में 15-15 दिन के लिए ऑड-ईवन स्कीम लागू की थी। इससे सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम हुआ था।- ऑड-ईवन को तब लागू किया जा सकता है, जबकि पॉल्यूशन लेवल 48 घंटे या इससे ज्यादा वक्त के लिए इमरजेंसी लेवल को पार कर जाए।सुबह का एयर क्वालिटी इंडेक्स
पंजाबी बाग: 799द्वारका: 388
शादीपुर: 362
आनंद विहार: 515भारत में पॉल्यूशन से हर साल 25 लाख लोगों की मौत- मेडिकल जर्नल लैंसेट के मुताबिक, भारत में हर साल 25 लाख लोगों की मौत पॉल्यूशन की वजह से होती है।- दिल्ली में करीब 44 लाख बच्चे स्कूल जाते हैं। इनमें आधे बच्चों को दिल की बीमारी का खतरा है।
- डब्लयूएचओ के मुताबिक, भारत में पिछले 5 साल में बाहरी हवा 8 गुना खराब हुई है।
- एशिया में ईरान के जबोल में पीएम-2.5 का एवरेज लेवल सबसे ज्यादा 217 है।
Similar Post You May Like
-
जम्मू और कश्मीर का पहला 'आतंकवाद मुक्त' जिला बना बारामूला
सीधी . जम्मू कश्मीर स्थित बारामूला को आतंकी संगठन हिज्बुल का गढ़ माना जाता रहा हैण् अब भारतीय सेना और जम्मू.कश्मीर की पुलिस ने इस जिले को आतंकवाद मुक्त कर दिया हैण् बारामूला राज्य का पहला जिला घोषित किया गया है जहां अब कोई आतंकी नहीं हैण् बुधवार को ही बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थेण् मारे गए आतंकवादी लश्कर.ए.तैयबा से ज
-
आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर अब अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति, YSR कांग्रेस ने दिया नोटिस....
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने के मामले पर अब सियासत तेज़ होती जा रही है. इस मसले पर राज्य की दो प्रमुख पार्टियों, सत्तारूढ़ टीडीपी और विपक्षी वाइएसआर काæ
-
सिसोदिया बोले- 12वीं का पर्चा लीक होने की शिकायत मिली; CBSE का इनकार, पर FIR दर्ज कराई...
दिल्ली में वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12 के अकाउंटेंसी के पेपर की लीक होने की खबर है। सीबीएसई ने इससे इनकार किया, लेकिन साथ ह
-
मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं से PM मोदी नाराज, केंद्र ने दिए राज्यों को सख्ती के निर्देश....
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद कुछ हिस्सों में हिंसा हुई. हिंसा के दौरान त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की घटना पर प्रध
-
श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा, 2 की मौत, 37 घर और 46 दुकानें जलाईं....
श्रीलंका के कैंडी शहर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पूरे देश में फैलने के कारण वहां 7 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है, अभी तक इस हिंसा में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थì
-
PNB fraud: जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं, वित्तीय संस्थाएं भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं: नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक के 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के करीब एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता के पैसों की लूट को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कह&
-
गौर से देखिए दोनों फोटो को : भाजपा और आम आदमी पार्टी अपना अपना विकास बता रही है, विझापन में भीड़/समर्थक दोनों के साथ
क्या यह केवल संयोग है कि दो अलग-अलग विज्ञापनों में भीड़/समर्थक एक ही हैं, योजनाओ के विकास दिखाने को लेकर दिल्ली में लगे होर्डिंग, जिसमें आम आदमी पार्टी अपने विकास का प्रचार ê
-
दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम से ग़रीबों का नहीं कॉरपोरेट का भला होगा......
2018 के बजट को स्वास्थ्य सेवाओं के हिसाब से ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है, लेकिन आंकड़ों पर एक सरसरी निगाह डालने से भी यह साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य बजट के मामले में खुशी मनाने लाय
-
6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत, पाकिस्तान में एक की मौत
बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भारतीय मौसम विभाग के अन
-
BREAKING: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्मू-श्रीनगर तक महसूस हुआ असर
दिल्ली में जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए, लोग सड़कों पर आ गए। वहीं श्रीनगर में भी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके म