ऑड-ईवन से पॉल्यूशन नहीं घटेगा, ये सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए: BJP MP

नई दिल्ली. देश की राजधानी में एयर पॉल्यूशन बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया। 13 से 17 नवंबर (5 दिन तक) दिल्ली में एक दिन छोड़कर ऑड और ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दावा किया है इससे एयर क्वालिटी में सुधार होगा। दूसरी ओर, बीजेपी ने सरकार के दावों को गलत बताया। दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए है, पॉल्यूशन से निपटने का हल नहीं। बता दें कि बीते 4 दिनों से दिल्ली धुंध और स्मॉग की चपेट में है। रविवार तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।
दिल्ली में पॉल्यूशन न्यूयॉर्क से कम
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लेखी ने कहा, ''दिल्ली के हाई लेवल पॉल्यूशन के लिए कंस्ट्रक्शन से पैदा हो रही धूल (डस्ट) और कूड़ा-कचरा जिम्मेदार है। गाड़ियों से निकलने वाला धुआं नहीं। ऑड-ईवन तो ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए एक फॉर्मूला है। इसे लागू करने से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में पॉल्यूशन कैसे कम होगा?''
- ''दिल्ली में पॉल्यूशन न्यूयॉर्क से कम है। कूड़े की समस्या एयर पॉल्यूशन के लिए ज्यादा जिम्मेदार है, क्योंकि इससे कई तरह की हानिकारक गैसें निकलती हैं। क्या आप सरकार डस्ट और कचरे से निपटाने के लिए कोई कदम उठाएगी? मेरा मानना है कि केजरीवाल सरकार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने और कचरे के सही निपटारे पर ध्यान देना चाहिए।''
पराली जलाने पर कानूनी कार्रवाई करें: केंद्रीय मंत्री
- वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत बाकी राज्यों को खेतों में पराली जलाने पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा लोगों को प्राइवेट गाड़ियों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने के लिए प्रेरित करना होगा। इससे एयर क्वालिटी कुछ सुधर सकती है।
- उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि मेट्रो के चौथे फेज और रैपिड रेल सिस्टम को दिल्ली से मेरठ तक बढ़ाना होगा। इससे लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी मिलेगी।
5 दिन तक सुबह 8 बजे से 12 घंटे के लिए लागू रहेगा ऑड-ईवन
- केजरीवाल सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी ऑड-ईवन में सीएनजी गाड़ियों, टू व्हीलर, कार चला रही अकेली महिला और VVIPs की कारों समेत 7 कंडीशंस में छूट दी है।
- दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की गई। इसके तहत सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक स्कीम के नियमों के तहत ही गाड़ियां चलेंगी। 13,15,17 को ऑड नंबर और 14, 16 तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसके वॉयलेशन पर 2 हजार रुपए जुर्माना लगेगा।
- सरकार ने पिछले साल जनवरी और अप्रैल में 15-15 दिन के लिए ऑड-ईवन लागू की थी।
ऑड-ईवन से किसे मिली है छूट?
- पिछले साल की तरह इस बार भी कुछ खास कंडीशंस में छूट दी गई है।
- टू व्हीलर, स्कूल बसों, बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पेरेंट्स, कार चला रही अकेली महिला, कार में 12 साल का बच्चा साथ होने पर, स्टीकर लगी सीएनजी गाड़ियों, वीवीआईपी की कारों, इलेक्ट्रिक और इमरजेंसी व्हीकल्स को इसके दायरे से बाहर रखा गया है। (पूरी खबर पढ़ें...)
ऑड-ईवन का पार्ट-2 कामयाब नहीं था
- दिल्ली में 2016 में ऑड-ईवन पार्ट-2 के दौरान पॉल्यूशन कम नहीं हुआ था। इंडिया स्पेंड की उस वक्त की स्टडी के मुताबिक, दिल्ली में पर्टिक्युलेट मैटर यानी पीएम 2.5 का लेवल ऑड ईवन से पहले यानी 1 से 14 अप्रैल 2016 के बीच 56.17 था। ऑड ईवन यानी 15 से 29 अप्रैल 2016 के बीच यह बढ़कर 68.98 हो गया था। इसी तरह पीएम 10 का लेवल ऑड ईवन से पहले 110 था। ऑड ईवन के दौरान बढ़कर यह 134.39 हो गया था।
- इन रिपोर्ट्स पर दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा था कि तेज गर्मी और सभी स्कूलों के खुले होने से पॉल्यूशन और ट्रैफिक जाम की दिक्कत पिछली बार के मुकाबले ज्यादा थी।
Similar Post You May Like
-
जम्मू और कश्मीर का पहला 'आतंकवाद मुक्त' जिला बना बारामूला
सीधी . जम्मू कश्मीर स्थित बारामूला को आतंकी संगठन हिज्बुल का गढ़ माना जाता रहा हैण् अब भारतीय सेना और जम्मू.कश्मीर की पुलिस ने इस जिले को आतंकवाद मुक्त कर दिया हैण् बारामूला राज्य का पहला जिला घोषित किया गया है जहां अब कोई आतंकी नहीं हैण् बुधवार को ही बारामूला जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये थेण् मारे गए आतंकवादी लश्कर.ए.तैयबा से ज
-
आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर अब अविश्वास प्रस्ताव की राजनीति, YSR कांग्रेस ने दिया नोटिस....
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने के मामले पर अब सियासत तेज़ होती जा रही है. इस मसले पर राज्य की दो प्रमुख पार्टियों, सत्तारूढ़ टीडीपी और विपक्षी वाइएसआर काæ
-
सिसोदिया बोले- 12वीं का पर्चा लीक होने की शिकायत मिली; CBSE का इनकार, पर FIR दर्ज कराई...
दिल्ली में वॉट्सएप और सोशल मीडिया पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कक्षा 12 के अकाउंटेंसी के पेपर की लीक होने की खबर है। सीबीएसई ने इससे इनकार किया, लेकिन साथ ह
-
मूर्तियां तोड़े जाने की घटनाओं से PM मोदी नाराज, केंद्र ने दिए राज्यों को सख्ती के निर्देश....
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद कुछ हिस्सों में हिंसा हुई. हिंसा के दौरान त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति गिराने की घटना पर प्रध
-
श्रीलंका में सांप्रदायिक हिंसा, 2 की मौत, 37 घर और 46 दुकानें जलाईं....
श्रीलंका के कैंडी शहर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के पूरे देश में फैलने के कारण वहां 7 दिनों के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है, अभी तक इस हिंसा में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. स्थì
-
PNB fraud: जनता के पैसों की लूट बर्दाश्त नहीं, वित्तीय संस्थाएं भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं: नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक के 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले के करीब एक हफ्ते बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता के पैसों की लूट को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कह&
-
गौर से देखिए दोनों फोटो को : भाजपा और आम आदमी पार्टी अपना अपना विकास बता रही है, विझापन में भीड़/समर्थक दोनों के साथ
क्या यह केवल संयोग है कि दो अलग-अलग विज्ञापनों में भीड़/समर्थक एक ही हैं, योजनाओ के विकास दिखाने को लेकर दिल्ली में लगे होर्डिंग, जिसमें आम आदमी पार्टी अपने विकास का प्रचार ê
-
दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रम से ग़रीबों का नहीं कॉरपोरेट का भला होगा......
2018 के बजट को स्वास्थ्य सेवाओं के हिसाब से ऐतिहासिक करार दिया जा रहा है, लेकिन आंकड़ों पर एक सरसरी निगाह डालने से भी यह साफ हो जाता है कि स्वास्थ्य बजट के मामले में खुशी मनाने लाय
-
6.2 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिला उत्तर भारत, पाकिस्तान में एक की मौत
बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर और पंजाब तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भारतीय मौसम विभाग के अन
-
BREAKING: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, जम्मू-श्रीनगर तक महसूस हुआ असर
दिल्ली में जैसे ही लोगों ने झटके महसूस किए, लोग सड़कों पर आ गए। वहीं श्रीनगर में भी लोग अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।बुधवार की दोपहर उत्तर भारत में भूकंप के झटके म