ऑड-ईवन से पॉल्यूशन नहीं घटेगा, ये सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए: BJP MP

385 By 7newsindia.in Fri, Nov 10th 2017 / 10:50:01 राष्ट्रीय समाचार     

 

नई दिल्ली. देश की राजधानी में एयर पॉल्यूशन बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने गुरुवार को ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया। 13 से 17 नवंबर (5 दिन तक) दिल्ली में एक दिन छोड़कर ऑड और ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। अरविंद केजरीवाल सरकार ने दावा किया है इससे एयर क्वालिटी में सुधार होगा। दूसरी ओर, बीजेपी ने सरकार के दावों को गलत बताया। दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम सिर्फ ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए है, पॉल्यूशन से निपटने का हल नहीं। बता दें कि बीते 4 दिनों से दिल्ली धुंध और स्मॉग की चपेट में है। रविवार तक स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। 

दिल्ली में पॉल्यूशन न्यूयॉर्क से कम

 

  • न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लेखी ने कहा, ''दिल्ली के हाई लेवल पॉल्यूशन के लिए कंस्ट्रक्शन से पैदा हो रही धूल (डस्ट) और कूड़ा-कचरा जिम्मेदार है। गाड़ियों से निकलने वाला धुआं नहीं। ऑड-ईवन तो ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए एक फॉर्मूला है। इसे लागू करने से राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में पॉल्यूशन कैसे कम होगा?''
  • ''दिल्ली में पॉल्यूशन न्यूयॉर्क से कम है। कूड़े की समस्या एयर पॉल्यूशन के लिए ज्यादा जिम्मेदार है, क्योंकि इससे कई तरह की हानिकारक गैसें निकलती हैं। क्या आप सरकार डस्ट और कचरे से निपटाने के लिए कोई कदम उठाएगी? मेरा मानना है कि केजरीवाल सरकार को पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने और कचरे के सही निपटारे पर ध्यान देना चाहिए।''

 

पराली जलाने पर कानूनी कार्रवाई करें: केंद्रीय मंत्री

 

  • वहीं, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत बाकी राज्यों को खेतों में पराली जलाने पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा लोगों को प्राइवेट गाड़ियों की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने के लिए प्रेरित करना होगा। इससे एयर क्वालिटी कुछ सुधर सकती है।
  • उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि मेट्रो के चौथे फेज और रैपिड रेल सिस्टम को दिल्ली से मेरठ तक बढ़ाना होगा। इससे लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी मिलेगी।

5 दिन तक सुबह 8 बजे से 12 घंटे के लिए लागू रहेगा ऑड-ईवन

 

 

  • केजरीवाल सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी ऑड-ईवन में सीएनजी गाड़ियों, टू व्हीलर, कार चला रही अकेली महिला और VVIPs की कारों समेत 7 कंडीशंस में छूट दी है।
  • दिल्ली में 13 से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन स्कीम लागू की गई। इसके तहत सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक स्कीम के नियमों के तहत ही गाड़ियां चलेंगी। 13,15,17 को ऑड नंबर और 14, 16 तारीख को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी। इसके वॉयलेशन पर 2 हजार रुपए जुर्माना लगेगा। 
  • सरकार ने पिछले साल जनवरी और अप्रैल में 15-15 दिन के लिए ऑड-ईवन लागू की थी।

 

ऑड-ईवन से किसे मिली है छूट?

 

  • पिछले साल की तरह इस बार भी कुछ खास कंडीशंस में छूट दी गई है।
  • टू व्हीलर, स्कूल बसों, बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे पेरेंट्स, कार चला रही अकेली महिला, कार में 12 साल का बच्चा साथ होने पर, स्टीकर लगी सीएनजी गाड़ियों, वीवीआईपी की कारों, इलेक्ट्रिक और इमरजेंसी व्हीकल्स को इसके दायरे से बाहर रखा गया है। (पूरी खबर पढ़ें...)

 

ऑड-ईवन का पार्ट-2 कामयाब नहीं था

 

  • दिल्ली में 2016 में ऑड-ईवन पार्ट-2 के दौरान पॉल्यूशन कम नहीं हुआ था। इंडिया स्पेंड की उस वक्त की स्टडी के मुताबिक, दिल्ली में पर्टिक्युलेट मैटर यानी पीएम 2.5 का लेवल ऑड ईवन से पहले यानी 1 से 14 अप्रैल 2016 के बीच 56.17 था। ऑड ईवन यानी 15 से 29 अप्रैल 2016 के बीच यह बढ़कर 68.98 हो गया था। इसी तरह पीएम 10 का लेवल ऑड ईवन से पहले 110 था। ऑड ईवन के दौरान बढ़कर यह 134.39 हो गया था।
  • इन रिपोर्ट्स पर दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा था कि तेज गर्मी और सभी स्कूलों के खुले होने से पॉल्यूशन और ट्रैफिक जाम की दिक्कत पिछली बार के मुकाबले ज्यादा थी।

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर