ASEAN Summit 2017 Live: मनीला में 31वें सम्मेलन के उद्घाटन पर पहुंचे पीएम मोदी

401 By 7newsindia.in Mon, Nov 13th 2017 / 07:55:07 राष्ट्रीय समाचार     

फिलीपींस की राजधानी मनीला में सोमवार से 31वें आसियान शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के कई नेता इस सम्मेलन के उद्घाटन पर पहुंच चुके हैं। सोमवार को उद्घाटन के समय सभी देशों के नेता एक ग्रुप फोटोग्राफ के लिए साथ आए। तीन दिनों तक यह सम्मेलन चलेगा और इस सम्मेलन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। 


होगी कई नेताओं से मुलाकात 
पीएम मोदी सम्मेलन से अलग दुनियाभर के कई नेताओं से द्विपक्षीय मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी इस सम्मेलन में जिन नेताओं के वार्ता कर सकते हैं उनमें डोनाल्ड ट्रंप, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैल्कम टर्नबुल शामिल हैं। रविवार को सम्मेलन से अलग डिनर पर पीएम मोदी ने ट्रंप समेत कई नेताओं से मुलाकात भी की। इंदिरा गांधी के बाद मोदी पहले ऐसे पीएम हैं जो मनीला गए हैं और ऐसे में कोई भारतीय पीएम का 36 वर्षों बाद मनीला पहुंचा है। आसियान यानी एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशंस, 10 देशों का वह संगठन है जिसे आपसी व्यापार और रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से शुरू किया गया था। रविवार को हुए डिनर से पहले पीएम मोदी ने ट्रंप और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात भी की थी। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर