पॉल्यूशन पर खट्टर से मुलाकात पॉजिटिव रही: केजरी, अमरिंदर नहीं आए

342 By 7newsindia.in Wed, Nov 15th 2017 / 20:01:10 राष्ट्रीय समाचार     

दिल्ली.एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन पर अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में मुलाकात की। मीटिंग के बाद केजरीवाल ने कहाए ष्हमारे बीच काफी पॉजिटिव डिस्कशन हुआ। हम हालात को संभालने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।ष् इस मीटिंग के लिए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी इनवाइट किया थाए लेकिन उन्होंने मंगलवार को इनकार कर दिया। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब होने के वजह हरियाणा.पंजाब में जलाई जाने वाली पराली है। पिछले दिनों दिल्ली में एयर पॉल्यूशन खतरनाक यसीवियरद्ध लेवल तक पहुंच गया था।
समस्या के लिए रास्ता निकालेंगेपॉल्यूशन पर खट्टर से मुलाकात पॉजिटिव रही: केजरी, अमरिंदर नहीं आए
. दोनों सीएम की मुलाकात में पराली जलाने के मुद्दे और पॉल्यूशन दूर करने के उपायों पर चर्चा हुई। इस दौरान खट्टर ने कहा कि आगे भी हम खुले दिल से बातचीत करने को तैयार हैं।
. वहींए मंगलवार को हरियाणा सरकार के अफसर इस मीटिंग को लेकर तैयारी करते नजर आए। पर्यावरणए पंचायत और कृषि विभाग के अफसरों ने पराली और पॉल्यूशन से संबंधित पूरे डाटा निकाले।
पॉल्यूशन पर 3 मुख्यमंत्रियों के बीच हुआ था विवाद
. 8 नवंबर केजरीवाल ने पॉल्यूशन पर बातचीत के लिए खट्टर और अमरिंदर को लेटर लिखा। 
. 10 नवंबर को अमरिंदर ने केजरीवाल के मीटिंग के प्रपोजल को नकार दिया। उन्होंने कहाए ष्पॉल्यूशन को रोकने के लिए केजरीवाल ने कुछ भी नहीं किया। यह बहुत बड़ा मुद्दा है। पॉल्यूशन बढ़ने में सभी राज्यों का योगदान है। अरविंद केजरीवाल बहुत ही अजीब शख्स हैं। वह स्थिति को समझे बिना ही उस पर राय दे देते हैं।ष्
. वहींए खट्टर ने केजरीवाल के लेटर का जवाब देते हुए कहा कि दो दिन य12.13 नवंबरद्ध दिल्ली में हूंए आप चाहें तो मिल सकते हैं। 14 नवंबर को चंडीगढ़ में रहूंगा।
. 14 नवंबर को केजरीवाल ने ट्वीट कियाए ष्बुधवार को हरियाणा के सीएम से बात होगी। आप यअमरिंदरद्ध भी आए। ये सभी के हित का मामला है।ष्
. इस पर अमरिंदर ने कहाए ष्मुझे यह बात समझ में नहीं आती कि इस मीटिंग से कुछ निकलने नहीं वालाए ये बात अच्छी तरह से जानते हुए भी दिल्ली के सीएम बार.बार क्यों मीटिंग की बात कर रहे हैं।ष्
क्या बोले थे आप सांसद
. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने कहाए ष्पराली का प्रदूषण इस समय नेशनल डिजास्टर के तौर पर सामने है। इसके लिए एक चीफ मिनिस्टर के पास दूसरे सीएम से मिलने के लिए वक्त नहीं है।ष्

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर