गोडसे के मंदिर पर मचा बवाल ...

476 By 7newsindia.in Wed, Nov 15th 2017 / 20:59:40 मध्य प्रदेश     

ग्वालियर में हिंदू महासभा ने अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की प्रतिमा रखकर मंदिर बनाया है| इसको लेकर सियासत गरमा गई है| कांग्रेस ने इस मामले में सीधा आरोप सरकार पर लगाया है| हालंकि भाजपा इस मामले में बचती नजर आ रही है और हिंदू महासभा के इस फैसले को उनका निजी फैसला और स्वतंत्र धारणा बता रही है| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम नेताओं ने विरोध किया है| 

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में ट्वीट कर भाजपा पर  हमला बोला है| उन्होंने लिखा है "गांधीज़ी के नाम का सहारा लेकर उपवास का ढोंग करने वाले सीएम शिवराज की नाक के नीचे बापू के हत्यारे का मंदिर स्थापित किया जा रहा है। इस शर्मनाक कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है।"

ग्वालियर में गोडसे के मंदिर बनाये जाने से प्रदेश सहित देश की राजनीति में भी हलचल मच गई है| इस मुद्दे पर भाजपा पर सीधा हमला बोलना शुरू हो गया है| कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादाव ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा है "शिवराज जी एक तरफ तो महात्मा गांधी जी के नाम पर उपवास करते हैं और दूसरी तरफ गांधी जी की हत्या करने वाले गोडसे का मंदिर बनवाते हैं, प्रदेश में गांधी जी की प्रतिमाओं को लगातार खंडित किया जा रहा, भाजपा सरकार गांधी जी के हत्या करने वाली सोच को बढ़ावा दे रही है, मुंह मे गांधी दिल मे गोडसे"

दरअसल हिन्दू महासभा ने गोडसे का मंदिर बनाने के लिए जमीन की मांग की थी, लेकिन प्रशासन ने इससे इनकार कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय में ही मूर्ति की स्थापना कर दी। अब महासभा ने एक कमेटी का गठन किया है जो प्रशासन से मंदिर के लिए जमीन की मांग करेगी। हिंदू महासभा ने शहर के दौलतगंज स्थित अपने ही दफ्तर में मंदिर बनाने का एलान पहले ही कर दिया था| बुधवार को अपने कार्यालय में गोडसे की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान कार्यालय में गोडसे की प्रतिमा स्थापित की गई| गोडसे के मंदिर बनाये जाने से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है| आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है| नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है ऐसे देहद्रोहियों पर FIR दर्ज होना चाहिए| भाजपा इतिहास को नष्ट करने की साजिश कर रही है|

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर