गांधी जी के हत्यारे के मंदिर पर राजनीति बबाल शुरू

593 By 7newsindia.in Thu, Nov 16th 2017 / 09:42:17 मध्य प्रदेश     

 

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
शहर में अखिल भारतीय हिन्दू महासभा द्वारा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा लगाए जाने पर अब शहर में राजनीती कोहराम शुरू हो गया। सरकार जिसे मामले की जानकारी न होने का हवाला देकर इस विवाद से बचना चाह रहीं हैं, वहीं विपक्ष इसे गन्दी राजनीती करने का आरोप लगा रही हैं। और प्रीतमा लगाने वालों पर राष्ट्रदोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रही है।
                              लेकिन इतने बड़े मामले की जानकारी सरकार को न होना कुछ हज़म नहीं जबकि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा कई महीनों से प्रतिमा लगाने का जोरशोर से प्रचार कर रही है और सभा ने कलेक्टर के समक्ष मन्दिर के लिये जगह देने के लिए आवेदन तक दिया जिसे राजनीतिक बवाल के कारण इस प्रस्ताव के रद्द कर दिया था। झात हो कि अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने ग्वालियर शहर में दौलतगंज स्तिथ सभा के कार्यालय में देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 15 नम्बर को प्रतिमा स्थापित कर फूलमाला चढ़ाकर आरती उतारकर प्रसाद बांटा।  हिन्दू महासभा के नेता जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि हम गोडसे सेना का गठन करेंगे, इसमें 30 साल से कम युवाओं को जगह दी जायेगी, 15 नबम्बर को अम्बाला में गोडसे को दी गई फांसी को बलिदान दिवस के रूप में मनाती है।

मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, मुझे भी मीडिया से पता चला है। ग्वालियर से जानकारी मंगाई है, जानकारी आने के बाद ही कुछ कहना सम्भव हो पायेगा।
"भूपेंद्र सिंह, गृहमन्त्री मध्यप्रदेश"


अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, ये क्या घटनाक्रम हुआ है कुछ पता चलेगा तभी बोल पाऊंगा।
" रुस्तम सिंह, स्वस्थ मंत्री मध्यप्रदेश"


गांधीजी के नाम के सहारे उपवास करने बाले शिवराज सिंह की नाक के नीचे मन्दिर का स्थापित किया जा रहा है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।
" ज्योतिरादित्य सिंधिया, लोकसभा सांसद शिवपुरी"


ग्वालियर में गोडसे की मूर्ति स्थापित करने बालों के खिलाप तुरन्त राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
" अजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश"

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर