प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, सरकार ने ऐसे तैयार किया प्लान

रायपुर.प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी है। इस फेरबदल का खाका हाल के एसपी कांफ्रेंस में खींच लिया गया है। इसमें रेंज आईजी से लेकर तीन से चार पुलिस अधीक्षकों के भी बदले जाने के संकेत हैं। यह फेरबदल दर्जनभर एसपी रैंक के अफसरों के प्रमोशन की वजह से किया जाना है । सरकार इसके लिए सालों बाद एक बार फिर से डीआईजी रेंज सिस्टम फिर से लागू करने जा रही है।
सूत्रों के अनुसार आईएएस में 87 बैच के प्रमोशन के बाद आईपीएस भी डीजी के लिए दबाव बनाने लगे हैं। उनके साथ डीआईजी के भी प्रमोशन कर दिए जाएंगे। और उसके बाद फेरबदल। इसमें रायपुर, बिलासपुर रेंज आईजी के साथ 3-4 एसपी भी बदले जा रहै हैं। इस बदलाव में कुछ एसपी के डीआईजी प्रमोट होने के कारण रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एसएसपी बिठाए जा सकते हैं। एसपी संजीव शुक्ला अर्से से तबादला चाह रहे हैं वहीं रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता भी दो रेंज में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इनकी जगह एसएसपी के लिए अजय यादव के साथ अमरीश मिश्रा के नाम सबसे उपर है। अमरीश को सरकार ने रायपुर एसपी बनाने के आफर के साथ ही सीबीआई जाने से रोक रखा है। उन्हें रायपुर की राजनीति के हिसाब से तेज तर्रार माना जा रहा है। उधर जीपी सिंह भी पीएचक्यू से निकलना चाह रहे हैं। सीबीआई से अमित कुमार के न आने की वजह से सिंह को एक बार फिर फील्ड में भेजा जा सकता है। उनका नाम बिलासपुर रेंज के लिए चर्चा में है। बिलासपुर के आईजी पुरुषोत्तम गौतम का रिटायरमेंट जनवरी तय है। संभव है वे पीएचक्यू से रिटायर हों।
डीआईजी रेंज की व्यवस्था फिर से
2004 बैच के एसपी स्तर के आईपीएस अफसर डीआईजी प्रमोट किए जाएंगे। इनमें से अधिकांश पीएचक्यू में पदस्थ हैं। डीजीपी एएन उपाध्याय ने इनके प्रमोशन की फाइल सरकार को भेज दी है। सूत्रों के बताया कि इनके प्रमोशन के बाद पीएचक्यू में डीआईजी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ जाएगी। इसे देखते हुए डीजीपी आईजी रेंज के अधीन डीआईजी पदस्थ करने सरकार से रायमशविरा कर रहे हैं। राज्य में इस समय डीआईजी रेंज के स्वीकृत 4 पदों में से दो ही जगह पदस्थ किए गए हैं। इनमें नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और कांकेर जिले शामिल हैं। डीजीपी रिक्त दो रेंज राजनांदगांव, रायगढ़ के साथ रायपुर रेंज में भी डीआईजी पोस्ट करना चाहते हैं। इससे इस रैंक के अफसरों की पोस्टिंग भी मिल जाएगी और पीएचक्यू से भीड़ भी कम हो जाएगी।
Similar Post You May Like
-
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
रायपुर : बेमेतरा के साजा तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई
-
गेवरा रोड - पेन्ड्रा रोड में नई रेल लाइन के लिए काटे जायेंगे 460 हेक्टेयर जंगल
रायपुर | छत्तीसगढ़ में गेवरा रोड से पेंड्रा रोड तक प्रस्तावित नई रेल लाइन के निर्माण में 459.523 हेक्टेयर जंगल काटे जाएंगे। 135.3 किलोमीटर की इस रेल लाइन के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़
-
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, फैली दहशत
हादसे की सूचना पाकर मौके पर रवाना हुई जवानों की एक टुकड़ी रायपुर। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडागांव में नक्सलियों ने अपना आतंक फैलाते हुए 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार
-
लावारिस हालत में मिले पर्स को लौटाकर यातायात विभाग के एएसआई ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
कोरबा | यातायात विभाग के एएसआई मालिक राम जांगड़े को ड्यूटी के दौरान भीड़भाड़ वाले निहारिका क्षेत्र में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर एक पर्स लावारिस हालत में &
-
छत्तीसगढ़ : आरपीएफ में 13 अफसरों का तबादला
रायपुर | रेलवे सुरक्षा बल में 13 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है. मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरएस चौहान ने सूची जारी करते हुए रायपुर पोस्ट में लंबे समय से जमे रहे इंस्पेक्टë
-
छत्तीसगढ़ : परसा कोल.ब्लॉक में खनन को नहीं मिली पर्यावरणीय मंजूरी
रायपुर | केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और सूरजपुर जिले के हसदेव अरंड कोलफील्ड में प्रस्तावित परसा ओपनकॉस्ट माइनिंग प्रोजेक
-
ऐसा था खरीदी का पहले दिन, कई केंद्रों में भीगता रहा सैंकड़ों क्विंटल धान
रायपुर।प्रदेश में बुधवार से धान खरीदी शुरू हो गई। सरकार ने इस साल 70 लाख मिट्रिक टन खरीदी का लक्ष्य तय किया है। 15.79 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, इनसे प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान ख