शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में आज संविधान दिवस मनाया गया

449 By 7newsindia.in Mon, Nov 27th 2017 / 17:51:40 प्रशासनिक     

झाबुआ: डॉ. अम्बेडकर द्वारा प्रस्तुत संविधान 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया। अतः शासन के निर्देशानुसार आज 27 नवम्बर 2017 को शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय कार्यालय/शिक्षण संस्थाओं में भारत के संविधान की उद्देशिका पढ़ी गई। शिक्षण संस्थाओं में संविधान की जागरूकता हेतु निबन्ध/वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया। संविधान दिवस के इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्री एसपीएस चौहान, एसी ट्रायबल श्री गणेश भाभर, एसडीएम श्री के.सी. परते, सहित कलेक्टर कार्यालय परिसर के शासकीय कार्यालयों के शासकीय सेवकों ने एकत्रित होकर संविधान की उद्देशिका को पढ़ा।

भारत का संविधान उद्देशिका

हम भारत के लोग, भारत को एक {संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य} बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिको को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और {राष्ट्र की एकता और अखंडता} सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर