पशुपालन द्वारा किसान कर सकते हैं अपनी आय को दोगुना Ц अध्यक्ष जिला पंचायत

473 By 7newsindia.in Mon, Nov 27th 2017 / 21:27:50 प्रशासनिक     

ग्वालियर | किसान भाई पशुपालन के माध्यम से अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गोपाल पुरस्कार की योजना लागू की गई है। जिससे पशुपालकों को प्रोत्साहन मिला है। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीष यादव द्वारा जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए गए। 

    कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा श्री कप्तान सिंह सहसारी ने की। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. ओ पी त्रिपाठी सहित अनुविभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे। 
    श्रीमती यादव ने कहा कि भारतीय नस्ल की गायों और भैंसों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए गोपाल पुरस्कार से पशुपालकों में पशुपालन के प्र‍ति रूचि बदली है। गौवंशीय पशुओं में विशेषकर गाय का पालन अधिकतर ग्रामीण परिवारों द्वारा किया जाता है। इनमें वे लोग गिरि व साहीवाल नस्ल की गाय का पालन करते हैं तो अधिक दूध का उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। 
    कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कप्तान सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों के लिये भी अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ पशुपालकों द्वारा आगे बढ़कर लेना चाहिए तथा विभाग द्वारा भी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए। 
   इससे पूर्व उपसंचालक पशुपालन श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय नस्ल की गायों और भैंसों को लोकप्रिय बनाने के लिये विकासखण्ड स्तर से लेकर राज्य स्तर तक गोपाल पुरस्कारों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्वालियर जिले में 17, 18 व 19 नवम्बर को विकासखण्ड स्तर पर तथा 25 से 27 नवम्बर तक जिला स्तर पर यह प्रतियोगितायें आयोजित की गईं, जिनमें जिला स्तर पर सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली गौवंश को 50 हजार रूपए, द्वितीय को 25 हजार रूपए तथा तृतीय को 15 हजार रूपए के पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 7 पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5 – 5 हजार रूपए की राशि भी प्रदान की गई। 
“साहीवाल” ने 22 लीटर दूध देकर जीते 50 हजार रूपए
    गोपाल पुरस्कार के अंतर्गत घासमण्डी ग्वालियर के रहने वाले नवलकिशोर पुत्र रामबाबू की साहीवाल नस्ल की गाय ने 22 लीटर से अधिक दूध एक दिन में देकर गोपाल पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपए की राशि जीती है। इसी प्रकार भितरवार विकासखण्ड की ग्राम खडौआ निवासी अजय सिंह पुत्र पूरन सिंह यादव की हरियाणा नस्ल की गाय ने 17.800 लीटर तथा पारसेन निवासी जितेन्द्र शर्मा पुत्र भगवान सिंह की गिरि नस्ल की गाय द्वारा 17.100 लीटर दूध प्रदान कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए गए। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथिगण द्वारा गौपूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार की राशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी गई है। 

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░