प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद युवाओं को रोजगार देने की चिंता की : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव
ग्वालियर। किसी को कार सर्विस सेंटर तो किसी को गजक उद्योग और किसी को प्लास्टिक मोल्डिंग, कम्प्यूटर सेंटर, व्हील एलायमेंट व मिनी बस इत्यादि स्वरोजगारमूलक आर्थिक गतिविधियों के लिये मदद मिली। मौका था मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन सह मेला का। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस स्वरोजगार मेला में लगभग 490 हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये 7 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता वितरित की गई। साथ ही कैम्पस भर्ती के लिये आईं 14 कंपनियों ने जिले के 687 शिक्षित बेरोजगारों को अपनी कंपनी में नौकरी देने के लिये प्रारंभिक रूप से चयनित किया।
यहाँ गोले का मंदिर-मुरैना रोड़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुए मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन की अध्यक्षता साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन ने की। कार्यक्रम में ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन थे। इस मौके पर कलेक्टर श्री राहुल जैन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह भी मौजूद थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने जरूरतमंद युवाओं को रोजगार देने की चिंता की है। साथ ही कहा कि स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के विशेष प्रयासों की बदौलत ग्वालियर जिले में विभिन्न संस्थानों के माध्यम से रोजगार के बड़े अवसर पैदा हुए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने युवाओं का आह्वान किया कि वे कौशल विकास योजनाओं का लाभ लेकर अपने आप को हुनरमंद बनायें, जिससे आप सबका भविष्य उज्ज्वल हो सके।
साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन ने कहा कि हुनरमंद के लिये रोजगार की कमी नहीं होती। इस बात को केन्द्र व राज्य सरकार ने भलीभाँति समझा है। दोनों सरकारों द्वारा शुरू की गईं योजनाओं के तहत युवा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ ग्वालियर जिले के युवाओं को भी मिल रहा है। स्वरोजगार मेले भी इसी कड़ी में आयोजित किए जा रहे हैं।
ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि सरकारी नौकरियाँ सभी को नहीं मिल सकतीं। इसलिये युवा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के लिये आगे आएँ।
कलेक्टर श्री राहुल जैन ने इस मौके पर जानकारी दी कि ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के तहत कौशल संवर्धन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये जिले में 17 हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। इन सभी को आईटीआई, पॉलीटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेजों के माध्यम से प्रशिक्षित कराया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये एनजीओ पार्टनर भी चयनित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर स्मार्ट सिटी में शामिल है। इसलिये यहाँ भी बडी संख्या में स्किल्ड मेन पॉवर की जरूरत होगी। स्मार्ट सिटी के तहत “वन सिटी – वन एप” तैयार किया जा रहा है, जिस पर विभिन्न प्रकार की सेवायें मुहैया कराने वाले कौशल युक्त युवाओं का पंजीयन किया जायेगा। श्री जैन ने कहा कि मुरार में इक्यूवेशन सेंटर भी “प्लग एण्ड प्ले” थीम पर काम कर रहा है। जिले के उद्यमी इसका लाभ उठा सकते हैं। कलेक्टर ने इस मौके पर बैंकर्स से कहा कि जिन स्वरोजगारियों को ऋण अनुदान मुहैया कराया गया है, उसका फोलोअप भी करें।
आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर कौशल सम्मेलन सह मेले का शुभारंभ किया। स्वागत उदबोधन संयुक्त संचालक कौशल विकास श्री दीपक गंगाजली ने दिया। अंत में आईटीआई के प्राचार्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी व स्टॉल का भी जायजा लिया। अतिथियों ने बीते दिनों आयोजित हुई जिला स्तरीय र्काशल प्रतियोगिता के विजेता छात्र दीपू राठौर को प्रथम, विवेक प्रजापति को द्वितीय व विजय कुमार को तृतीय स्थान का पुरस्कार प्रदान किया।
घनश्याम और उनके पार्टर अब सफलतापूर्वक चलायेंगे कार सर्विस सेंटर
घनश्यामदास और उनके पार्टनर को मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन में पीएनबी बैंक ने स्टेण्ड अप इंडिया कार्यक्रम के तहत एक करोड़ की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। वे अब डबरा में “तिरूमाला कार सर्विसेज” के नाम से कार सर्विस सेंटर चलायेंगे। उन्हें महिन्द्रा फर्स्ट च्वाईस की फ्रेंचाइजी मिली है। आर्थिक कारणों से यह सर्विस चलाने में दिक्कत आ रही थी। इसी तरह ग्वालियर के राम मंदिर क्षेत्र की निवासी श्रीमती ममता निगम को गजक उद्योग स्थापित करने के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पीएनबी ने 8 लाख की आर्थिक सहायता वितरित की। इसमें सरकार द्वारा प्रदत्त 2 लाख रूपए का अनुदान शामिल है।
महलगाँव निवासी सुनील खटीक को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत मिनीबस के लिये 28 लाख, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से सुनील सेन को एलईडी स्क्रीन, महेन्द्र सिंह को रेस्टोरेंट एवं नरेश कुशवाह व छाया गुदेनिया को जनरल स्टोर के लिये 7 – 7 लाख रूपए की मदद मिली। पं. दीनदयाल उपाध्याय शहरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत युनुस खान, विजय, आदिराम कुशवाह, अलबेल सिंह, राजू आदिवासी व हरी आदिवासी को सीएनजी ऑटो और आबिद कुर्रेशी व शबीर खान को ई-रिक्शा प्रदान किए गए। जिला हथकरघा विभाग द्वारा भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत भूपेन्द्र बाथम, अमर यादव व बलराम बाथम को सीएनजी ऑटो तथा अन्य 4 हितग्राहियों को अन्य स्वरोजगारमूलक कार्यों के लिये सहायता मुहैया कराई गई।
जनपद पंचायत मुरार द्वारा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत 5 हितग्राहियों, अंत्यावसायी निगम द्वारा 5 हितग्राहियों, पशुपालन विभाग द्वारा 2 तथा सहायक संचालक उद्यानिकी द्वारा ग्राम सिरसौद के नंदलाल, बिल्हेटी के नाथूराम व कुलैथ के सोबरन सिंह जाटव को पैक हाउस स्थापित करने के लिये 2 – 2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई। चाँदपुरा डबरा के अशोक मोदी व सहराई डबरा के रामविलास को रोटावेटर व ट्रेक्टर के लिये आर्थिक सहायता दिलाई गई।
Similar Post You May Like
-
छात्रों की समस्या सुने वगैर ही चली गई कुलिपति
सर्वेश त्यागीग्वालियर। छात्र-छात्राओं की समस्यायें के समाधान के लिये कुलपति द्वारा बुलाई गयी बैठक बिना समाधान के ही बीच उठकर कुलपति मैडम रोती हुई चली गयी मौका था राजा म
-
ओलावृष्टि को लेकर CM ने की आपात बैठक: अफसरों पर सख्ती, सर्वे में कोताही न बरतें
भोपाल। प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह सीएम निवास पर अफसरों की आपात बैठक बुलाई। उन्होंंने अफसरों को आपदा प्रभावित गì
-
मैं किसानों के नुक्सान की भरपाई की गारंटी देता हूं: सीएम शिवराज सिंह
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को उनके नुक्सान की पूरी भरपाई की गारंटी दी है। ट्वीटर पर जारी अपने वीडियो बयान के साथ
-
ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता: नरोत्तम मिश्रा
दतिया / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उदगंवा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरा
-
अम्बेडकर प्रतिमा का जनसम्पर्क मंत्री ने किया अनावरण, तीन लाख रूपये की बाउण्ड्रीवॉल की घोषणा की
दतिया / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासखण्ड़ की अगोरा ग्राम पंचायत के ग्राम आनंदपुर
-
संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने लिया मोतीमहल का जायजा, स्मार्ट सिटी कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित स्थल भी देखा
ग्वालियर: मोतीमहल परिसर में स्मार्ट सिटी के कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित हॉल और मोतीमहल के क्षतिग्रस्त हिस्से के जीर्णोद्धार कार्य का संभाग आयुक्त बीएम शर्मा
-
RTO: कागज और पैसा दो, फिटनेस प्रमाणपत्र ले जाओ
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीशहर के मुख्य मार्गों के अलावा बाहरी क्षेत्रों में फर्राटा भरने वाले सभी प्रकार के वाहनों की नियमित रूप से जांच तक नहीं की जाती है, उसके बावजूद भी उन
-
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोई कोताही न बरतें, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त ने कलेक्टरों को दिए निर्देश
ग्वालियर: संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण को शासन द्वारा सर्वोच
-
इस शहर में एक ऑफिस में मिलेगा 14 विभागों की 45 सेवायें
भिण्ड / सर्वेश त्यागीअब प्रदेश सरकार 14 विभागों की 45 सेवाओं को लोगों को लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सिर्फ एक दिन के भीतर प्रदाय किया जाएगा। परिवहन महकमे से लर्निंग ड्राय
-
ग्वालियर लोहामंडी भूमि आंवटन प्रक्रिया एक माह में पूर्ण की जाए मंत्री श्रीमती माया सिंह
ग्वालियर (7newsindia.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने ग्वालियर लोहा व्यवसायी व्यापारी संघ को शिवपुरी लिंक रोड पर भूमि आवंटन करने की प्रक्रिया एक माह में पूर्ण क