मप्र सरकार का नया फैलसा : सैनिकों के शिक्षक परिजनों को 'घर' में पोस्टिंग देगी सरकार

440 By 7newsindia.in Thu, Nov 30th 2017 / 18:59:17 प्रशासनिक     

भोपाल। देश की सीमा पर तैनात सैनिक एवं शहीद सैनिकों की मदद के लिए राज्य सरकार तत्पर रहती है। शहीद सैनिकों के परिजनों को नौकरी, 1 करोड़ नगद देने के फैसले के बाद मप्र सरकार ने एक नया फैलसा किया है कि अब शहीद अथवा सरहद पर तैनात सैनिकों के शिक्षक परिजनों को उनके गृह जिलों में पोस्टिंग दी जाएगी। यदि सैनिक की पत्नी, माता-पिता या बेटा-बेटी शिक्षक हैं तो उन्हें मनचाही पोस्टिंग मिलेगी। शिक्षा विभाग ने जो तबादला नीति तैयार की है, उसमें इसका प्रावधान किया है। 

स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने हाल ही में सरकारी स्कूलों में हाजिरी के समय यश सर बोलने की बजाए जय हिंद बोलने का आदेश जारी किया है। स्कूलों में जय हिंद बुलवाने के पीछे सरकार की मंशा नई पीड़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करना है। स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने बताया कि किसी भी सैनिक के परिवार में उसकी पत्नी, माता-पिता या बच्चे शिक्षक हैं, यदि वे अपने गृह नगर अथवा अन्य किसी भी स्थान पर पोस्टिंग चाहते हैं तो फिर उन्हें तत्काल पदस्थ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार यह काम नियमों को शिथिल करके भी करेगी। उनके अनुसार तबादलों के लिए आए आवेदनों में सैनिकों के परिजनों ने भी अर्जी लगाई है। ऐसे आवेदनों की संख्या भी काफी है। इसके बाद सरकार ने सैनिकों के शिक्षक परिजनों को गृह जिलों में पदस्थ करने का फैसला किया है। 

पासआउट छात्रों से वापस ली जाएंगी पुस्तकें

स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को हर साल निरूशुल्क पुस्तकें देता है। विभाग इसको लेकर मंथन कर रहा है कि पास आउट छात्रों से पुस्तकें वापस लेकर उस कक्षा के छात्रो को दी जाएं। उन्हीं छात्रों से किताबें वापस ली जाएंगे, जिन्होंने किताबों को सुरक्षित रखा है। स्कूलों में शिक्षकों द्वारा छात्रों को पाठ्य सामग्री सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। 

सैनिक देश के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करते हैं। उसकी कीमत नहंी चुकाई जा सकती है। हमने फैसला किया हे कि सैनिकों के शिक्षक परिजनों को उनके गृह नगर में पदस्थ किया जाए। इसके अलावा उनके परिजन चाहें भी तबादले के लिए आवेदन करेगे। तत्काल अमल किया जाएगा। 

विजय शाह, मंत्री, स्कूल शिक्षा 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर