जीवाजी क्लब चुनाव की प्रक्रिया शुरू

459 By 7newsindia.in Fri, Dec 8th 2017 / 20:16:06 प्रशासनिक     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
नेताओं और रसूखदारों की दखल से जीवाजी क्लब का चुनाव का माहौल गरमा गया है। समाज के वोट बैंक पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को साधने का प्रयास किया जा रहा है। जीवाजी क्लब के चुनाव में नामांकन फॉर्म जमा होने के बाद वोटो के लिए लॉबिंग होना शुरु हो गई है। 

जीवाजी क्लब में एक मंत्री व उनके समर्थकों की पकड़ काफी जोरों पर थी। जबकि सत्ताधारी दल के कद्दावर नेता के समर्थकों ने भी कुछ प्रत्याशियों के समर्थन में वोटो की जोड़-तोड़ करना शुरु कर दी है। दरअसल जीवाजी क्लब के चुनाव में वैश्य के अलावा पंजाबी-सिंधी वोट बैंक भी निर्णायक साबित होंगे। आगे आने वाले 2018 विधानसभा चुनाव में अपने वोट बैंक सुरक्षित करने के लिए राजनेता क्लब के चुनाव मे भी खासा दखल कर रहे है। राजनेता खासतौर पर ऐसे प्रत्याशियों का साथ दे रहे है, जिनका अपने समाज में खासा प्रभाव है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस मदद का उन्हे आगामी तुनाव में भी फायदा मिलेगा।

जीवाजी क्लब के चुनाव में 10 दिसंबर तक फॉर्म वापसी होना है। ऐसे में सारे प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी को बैठाने के लिए मशक्कत कर रहे है। मजे की बात यह है कि क्लब के चुनाव कराने के लिए एक्जीक्यूटिव मेम्बर मनीष सेठ ने वकील के जरिए नोटिस जारी किए थे। इसके बाद पूरे तीन साल के कार्यकाल में पहली एजीएम की बैठक हुई। अब मनीष सेठ के सहसचिव पद पर खड़े होने के बाद उसे बैठाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर