CM हेल्पलाइन पर आया कॉल- सर, पुलिस चौकी हो गई चोरी...
580
By 7newsindia.in Mon, Dec 11th 2017 / 15:29:59 कानून-अपराध

भोपाल.शहर में शनिवार को अजब मामला सामने आया। सीएम हेल्पलाइन में एक नंबर से फोन आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। इस कॉल के बाद पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरअसल, पूरा मामला, पुलिस चौकी चोरी होने की है। जहां पुलिस चौकी बनी थी कुछ भी नहीं था। इलाके में पुलिस चौकी की तलाश की गई। लोगों से पूछताछ की गई। कुछ ने बताया कि बहुत साल से नहीं देखी, तो कुछ ने कहा- यहां कोई चौकी भी थी क्या?
सीएम हेल्पलाइन पर फोन के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चोरी हुई पुलिस चौकी की तलाश की।
- करीब आधे घंटे के बाद पुलिस को जर्जर हालत में चौकी एक कोने में पड़ी मिली लेकिन वहां अब सिर्फ ढांचा बचा हुआ था।
- चौकी का ढांचा मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
- पुलिस ने अब सीएम हेल्पलाइन को कॉल करने वाले अनजान नंबर की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि कॉल किसने और क्यों कॉल किया था?
- 20 साल पहले बनाई गई थी पुलिस चौकी...
- शहर के टीला जमालपुरा थाने एरिया में यह पुलिस चौकी करीब 20 साल पहले बनाई गई थी।
- इस चौकी का निर्माण रफीक उल्ला पठान ने अपनी निजी जमीन पर करवाया था।
- कुछ समय तक तो पुलिस चौकी थी, लेकिन बाद में उसमें कभी-कभी ही पुलिसकर्मी बैठे दिखे।
- करीब 7-8 साल से तो चौकी की किसी ने खबर तक नहीं ली।
- पुलिस के पहुंचने के बाद इलाके के लोगों ने बताया कि पक्का निर्माण करने के चलते जर्जर हो चुकी चौकी को हटाया गया था।
- निर्माण के बाद निर्धारित जगह पर एक बार फिर से पुलिस चौकी का निर्माण कर दिया जाएगा। इस बार यहां पुलिस चाैकी के लिए पक्का निर्माण किया जाएगा।
फिर से बनाएंगे
- एएसपी के मुताबिक, सीएम हेल्पलाइन में किसी ने कबीटपुरा पुलिस चौकी के गायब होने की सूचना दी थी। वहां से सूचना मिलने के बाद टीला जमालपुरा थाना प्रभारी और सीएसपी शाहजहांनाबाद को मौके पर बुलाया गया था। जांच के बाद चौकी जर्जर हालत में मिली है। लोगों ने दोबारा इसे बनाने का आश्वासन दिया है। हम कॉल करने वाले का पता लगा रहे हैं।