BR Group and Gupta Brothers के यहां आईटी ने दी दबिश, करोड़ों रुपए के दस्तावेज सहित नकदी बरामद
भोपाल। मप्र के मुरैना में आयकर विभाग ने शनिवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीआर ग्रुप और गुप्ता ब्रदर्स के यहां दबिश दी। मप्र के अलावा ग्रुप के राजस्थान स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई है। दोनों सरसों तेल कारोबारी हैं और इनका तेल देशभर में सप्लाय होता है। सूत्रों के अनुसार टीम ने यहां से करीब एक करोड़ रुपए के दस्तावेज बरामद किए हैं।
बीआर ऑयल ग्रुप के यहां छापा
मिली जानकारी अनुसार आयकर विभाग की टीम ने सुबह बीआर ऑयल ग्रुप के संचालक सुरेश कुमार बिंदल के यहां दबिश दी। टीम ने बिंदल के 12 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की। बिंदल का मुरैना, बानमौर, राजस्थान के अलवर, धौलपुर के अलावा उप्र और बिहार में भी बिजनेस फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि अकेले बानमौर स्थित ऑयल मिल का टर्नओवर ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
मिली जानकारी अनुसार टीम को पता चला था कि बिंदल अलवर में एक बड़ी आॅयल मिल लगा रहे हैं, जिसमें वे बड़ा निवेश कर रहे हैं। सूचना के बाद टीम ने उनके घर, दफ्तर सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी और यहां से कम्प्यूटर की हार्डडिस्क, पेन ड्राइव सहित दस्तावेज जब्त किए।
गुप्ता ब्रदर्स के यहां भी छापा
बिंदल के अलावा टीम ने गुप्ता ब्रदर्स के संचालक रामसेवक गुप्ता और हरिनारायण गुप्ता के यहां भी दबिश दी। टीम ने इनके तेल और दाल मिलों पर छापे मारे। गुप्ता ग्रुप मुरैना और ग्वालियर से अपना कारोबार संचालित करते हैं।
नोटबंदी के दौरान करोड़ों के पुराने नोट जमा करवाए थे
टीम ने जांच में पाया है कि बिंदल ने नोटबंदी के बैंक खातों में करोड़ों रुपए के पुराने नोट जमा कराए थे। इनके यहां काम करने वालों ने भी करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया था। बताया जा रहा है कि टीम को दोनों जगह से 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की अघोषित आय की जानकारी मिली है। इनके यहां से एक करोड़ की नकदी बरामद हुई है।
Similar Post You May Like
-
ग्वालियर चम्बला में आज भी कर्फ्यू, हाई कोर्ट ने प्रशासन की लापरवाही पर लगाई फटकार, पूछा का 8 लोंगो की मौत का जिम्मेदार कौन।
सर्वेश त्यागी ग्वालियर। एससी-एसटी एक्ट मामले में उपजे आक्रोश ने ग्वालियर-चंबल अंचल में 8 लोगों की जान ले ली। ग्वालियर, भिंड और मुरैना में मंगलवार को कर्फ्यू जारी है। मंगलव
-
IT raid in Morena : तेल कारोबारियों के यहां एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद
भोपाल. मुरैना के सरसों तेल कारोबारियों बीआर ग्रुप और गुप्ता ब्रदर्स के यहां चल रहे छापे के दूसरे दिन आयकर विभाग को करोड़ों रु. की अघोषित आय के प्रमाण मिले हैं। कारोबारियों न
-
नारायण विहार कॉलोनी में हुई दु:खद दुर्घटना पर श्रीमती माया सिंह ने गुजरात की जयंती सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से चार-चार लाख रूपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की
ग्वालियर: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने नारायण विहार कॉलोनी में हुई दु:खद दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। नारायण विहार कॉलोनी में बुधवार को अमृत य
-
शिवराज सिंह का गुस्सा फूटा, सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ जडा, वीडियो वायरल
धार / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब अनियंत्रित (UNCONTROLED) होने लगे हैं। रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान वो इतने तुनकमिजाज में थे कि CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN ने अपने ही
-
आईपीएस अफसरों के साथ PM मोदी और होम मिनिस्टर करेंगे इन मुद्दों पर चर्चा
ग्वालियर. बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में होने वाली पुलिस डीजी कॉन्फ्रेंस में देश के टॉप पुलिस अफसर 3 दिन देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर पुलिस रिफॉर्म पर चर्चा करेंगे। इस मीटिंग &
-
CM हेल्पलाइन पर आया कॉल- सर, पुलिस चौकी हो गई चोरी...
भोपाल.शहर में शनिवार को अजब मामला सामने आया। सीएम हेल्पलाइन में एक नंबर से फोन आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। इस कॉल के बाद पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। दर