संभागीय आयुक्त ने की विभागीय कार्यों की समीक्षा, जिलों में स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश

444 By 7newsindia.in Mon, Dec 11th 2017 / 18:56:32 प्रशासनिक     

ग्वालियर: ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में ग्वालियर संभाग की सभी नगरीय निकायें बेहतर स्वच्छता कार्य करके दिखाएं, सर्वेक्षण के परिणाम बेहतर आएं इसके लिए सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाएं। संभागायुक्त बीएम शर्मा ने उक्त निर्देश विभागीय समन्वय समिति की बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के संयुक्त संचालक को दिए।

       संभागीय आयुक्त श्री शर्मा द्वारा प्रति सोमवार को विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी परिपेक्ष्य में बैठक आयोजित कर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की और विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। श्री बीएम शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी रुप से हो, यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले और योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

       संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि भावांतर भुगतान योजना का लाभ किसानों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को उनकी फसल का भुगतान तत्काल किया जाए। इसी प्रकार धान के समर्थन मूल्य पर खरीदी की प्रतिदिन रिपोर्ट संयुक्त संचालक कृषि सभी मंडियों से प्राप्त कर प्रस्तुत करें। धान खरीदी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। धान खरीदी की मॉनीटरिंग विभागीय अधिकारी नियमित करें। 

      संभागीय आयुक्त श्री शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभाग के सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य तत्परता से प्रारंभ किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी आवासहीनों को आवास की सुविधा उपलब्ध हो सके, यह सुनिश्चित किया जाए। 

        संभागीय आयुक्त बीएम शर्मा ने खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि संभाग के सभी जिलों में उचित मूल्य की दुकानों पर सेल्समैन रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उचित मूल्य की दुकान से पात्र लोगों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध हो इसकी नियमित निगरानी की जाए। 

       बैठक में संयुक्त आयुक्त बीएल जाटव, संभागीय उपायुक्त विनोद भार्गव सहित संयुक्त संचालक कृषि, संयुक्त संचालक मंडी सहित संभागस्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।  

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर