मंत्री श्री धुर्वे ने सचिव एवं पंचायत समन्वयक के वेतन आहरण पर रोक लगाने के दिये निर्देश

493 By 7newsindia.in Wed, Dec 13th 2017 / 18:42:34 प्रशासनिक     

मंत्री ने सीसी रोड, आंगनबाडी केन्द्र का भूमिपूजन और खेल के मैदान का किया लोकार्पण, मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने ग्राम-चंद्रागढ में लोगों से किया सीधा संवाद 

डिंडोरी | प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने ग्राम-चंद्रागढ, ग्राम पंचायत-खजरी माल विकासखण्ड अमरपुर में आयोजित विकास-यात्रा कार्यक्रम में पंचायत सचिव एवं पंचायत समन्वयक द्वारा शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर उनके वेतन आहरण में रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री धुर्वे को ग्राम-चंद्रागढ के वृद्धों द्वारा बताया गया कि उन्हें पूर्व में वृद्धापेंशन प्रदान किया जाता था, लेकिन वर्तमान में उन्हें पेंशन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने वृद्धापेंशन प्रदान नहीं करने पर पंचायत सचिव एवं पंचायत समन्वयक द्वारा लापरवाही बरतना बताया। उक्त शिकायत के आधार पर मंत्री श्री धुर्वे ने पंचायत सचिव एवं पंचायत समन्वयक पर उक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और उक्त समस्या का निराकरण करने को कहा है। प्रदेश शासन के मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रम बुधवार को ग्राम-चंद्रागढ मे आयोजित विकास-यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री धुर्वे ने ग्राम-चंद्रागढ में सीसी रोड एवं आंगनबाडी केन्द्र के भवन निर्माण का भूमिपूजन और खेल के मैदान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अमरपुर अध्यक्ष श्रीमती मल्लीबाई उइके, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मेमबती धुर्वे, श्री आकाश नामदेव, श्री राजेन्द्र ठाकुर, श्री परसादी सैयाम सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

       मंत्री श्री धुर्वे ने विकास-यात्रा में लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि राशन पात्रता पर्ची नहीं बनने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। मंत्री श्री धुर्वे ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम-चंद्रागढ के सभी हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची प्रदान किया जाए। इसी प्रकार से ग्र्राम-चंद्रागढ में सौर उर्जा से संचालित हैण्डपंप को दुरूस्त करने तथा गांव में कम वोल्टेज बिजली की समस्या का निराकरण करने के लिए एक ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। मंत्री श्री धुर्वे ने ग्राम-चंद्र्रागढ में पेयजल एवं निस्तार के लिए पानी की समस्या से निपटने के लिए एक स्टाप डेम का भी निर्माण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान ग्राम-चंद्रागढ के नागरिकों ने बताया कि उन्हें वनाधिकार पट्टा भी नहीं दिया गया है। जबकि वनभूमि पर वे सभी 30-35 वर्षो से काबिज हैं। उन्होंने इस दौरान मंत्री जी से वनाधिकार पट्टे की मांग की। इस पर कार्रवाई करते हुए मंत्री श्री धुर्वे ने वन विभाग के अधिकारियों को वनाधिकार से संबंधित समस्याओं का निराकरण करने को कहा है। मंत्री श्री धुर्वे ने ग्राम-चंद्रागढ की समस्याओं के निपटारा के लिए लोक कल्याण शिविर भी लगाने के निर्देश दिए हैं। 

      मंत्री श्री धुर्वे ने कहा कि प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित है और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ गांव-गांव के हितग्राहियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना से गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है और उन्हें प्रसूती सहायता राशि भी प्रदान की जाती है। इस अवसर पर मंत्री श्री धुर्वे ने भवन संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीयन कराये गए श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी और ग्राम पंचायत में 90 दिवस की मजदूरी करने वाले मजदूरों के श्रमिक कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के कच्चे आवास भवन हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के आवास भवन बनाये जायेंगे। जिससे सभी परिवारों को पक्के आवास भवनों में रहने का सपना पूरा हो सकेगा।   

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर