शासन की योजनाओं का दुरूपयोग करने वाले सरपंच को किया पद से पृथक

431 By 7newsindia.in Wed, Dec 13th 2017 / 18:44:11 प्रशासनिक     

देवास | ग्राम पंचायत मेंढकीधाकड़ की सरपंच मंजुबाई पति विजयबहादुर को शासन की योजनाओं में दुरूपयोग करने पर सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने सरपंच पद से पृथक किया है। साथ ही तात्कालिन ग्राम पंचायत सचिव मनोहर राठौर के विरूद्ध पृथक से प्रशासनिक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

     जारी आदेश अनुसार में जनपद पंचायत देवास की ग्राम पंचायत मेंढकीधाकड़ में वर्ष 2014-15 में मनरेगा योजना अंतर्गत मृत व्यक्तियों के फर्जी मस्टर द्वारा अनियमित राशि आहरण, ग्रेवल रोड, विद्यालय भवन पुताई, सीमेंट कांक्रीट रोड एवं अन्य योजनांतर्गत 3 लाख 9 हजार 214 रुपए के दुरूपयोग में दोषी पाते हुए ग्राम पंचायत सरपंच मंजुबाई पति विजय बहादुर का पद पर बना रहना लोकहित में अवांछनीय होने से तत्काल प्रभाव से सरपंच पद से पृथक किया गया है। उन्हें ‍निर्वाचन के लिए 6 वर्ष की कालावधि के लिए निरर्हित किया गया है।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर