270 करोड़ लागत की सड़कों का निर्माण प्रगतिरत-पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राजपूत

502 By 7newsindia.in Wed, Dec 13th 2017 / 18:56:44 प्रशासनिक     

विदिशा |लोक निर्माण विभाग के मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने बुधवार को विदिशा जिले में निर्माणाधीन सड़कों एवं पुलो का आकस्मिक जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विदिशा जिले मे 270 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़को एवं पुल पुलियों का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। प्रदेश में समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण नही कराने एवं अन्य तकनीकी पहलुओं पर खरे नही उतरने पर 290 ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड किया गया है जिसमे विदिशा जिले के तीन ठेकेदार शामिल है। 
   मंत्री श्री राजपूत ने रंगई, चरण तीर्थ एवं बैस नदी पर निर्माणाधीन पुल का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन पुल की गुणवत्ता के परीक्षण पर विशेष बल दिया। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछता जा रहा है। कोई भी क्षेत्र सड़कविहिन ना रहें। इसके लिए विशेष प्रबंध प्रदेश में किए जा रहे है। 

 मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि अहमदपुर सड़क की मरम्मत का निर्माण कार्य पुनः शुरू कराया गया है। पूर्व के ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य समय सीमा में नही करने के कारण उनके खिलाफ ब्लैकलिस्टेड की कार्यवाही की गई है। श्री राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के बने इसके लिए विभिन्न योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।   

   लोक निर्माण मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि विदिशा शहरी क्षेत्र को जोड़ने वाली लोक निर्माण के मार्गो का वर्तमान यातायात के परिप्रेक्ष्य में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य भी क्रियान्वित है जिसमें विदिशा एनएच-86 से सुआखेडी सोठिंया मार्ग, विदिशा से सोठिंया रोड (शहरी क्षेत्र), विदिशा-अशोकनगर मार्ग से कालीदास डेम (वाटर वर्क्स) पहुंच मार्ग तथा महल घाट (बायपास मार्ग) का निर्माण कार्य क्रियान्वित है। 

   लोक निर्माण विभाग मंत्री के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी के अलावा विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एआर सिंह, कार्यपालन यंत्री द्वय श्री एमपी सिंह और श्री अनंत सिंह रघुवंशी, सेतु निगम के अधीक्षण यंत्री श्री केएस यादव भी साथ मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर