पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को भूखा नहीं सोने देंगे - राजस्व मंत्री श्री गुप्ता

436 By 7newsindia.in Wed, Dec 13th 2017 / 19:45:10 प्रशासनिक     

शिवपुरी |  प्रदेश की सरकार द्वारा पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 01 रूपए किलों गेहूं, चावल और नमक प्रदाय किया जा रहा है। इसी संकल्प के साथ आगे भी किसी भी पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे। उक्त उद्गार आज राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने ग्राम पंचायत साखनौर, रिजौदा, डोडयाई एवं भाटी में आयोजित हितग्राही सम्मेलनों के दौरान ग्रामीणों से चर्चा के दौरान व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री माखनलाल राठौर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह चैहान, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव जैन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

    राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने हितग्राही सम्मेलनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र आवासहीनों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध कराए जाएगें। कोई भी आवासहीन व्यक्ति आवास से बंचित नहीं रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्यादान एवं निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह करने पर प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रूपए की सहायता राशि प्रदाय की जा रही है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिका के शादी योग्य होने पर 01 लाख 18 हजार रूपए की राशि दी जाती है, ग्रामीणजन इस योजना से बालिकाओं को लाभांवित कराए। मंत्री श्री गुप्ता ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बिजली की समस्याओं को दूर करने के लिए ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। 

    राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने ग्राम पंचायत रिजौदा में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 40 लाडलियों को, ग्राम पंचायत साखनौर में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 38 लाडलियों को एवं 10 आवासहीनों को भू-अधिकार प्रमाण-पत्र, ग्राम पंचायत दोड़याई में 30 लाडलियों को एवं 38 आवासहीनों को भू-अधिकार प्रमाण-पत्र एवं ग्राम पंचायत भाटी में 32 लाड़लियों को एवं 32 आवासहीनों को भू-अधिकार प्रमाण-पत्र से लाभांवित किया गया।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर