देश एवं विदेश के जाने-माने ब्रम्हनाद के साधक आयेंगे गान मनीषी को स्वरांजलि देने
पाँच दिनी तानसेन समारोह 22 दिसम्बर से, पूर्व संध्या पर होगा " गमक " का आयोजन, कलाकारों की सूची जारी
ग्वालियर | भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन संगीत समारोह” की इस साल अलग ही छठा होगी। पाँच दिनी तानसेन समारोह का आयोजन संगीत की नगरी ग्वालियर में 22 से 26 दिसम्बर तक होगा। देश एवं विदेश से आ रहे ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक इन संगीत सभाओं में गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा इस साल के तानसेन समारोह के लिये कलाकारों की सूची जारी कर दी गई है।
तानसेन समारोह की पूर्व संध्या यानि 21 दिसम्बर की सायंकाल उपशास्त्रीय संगीत कार्यक्रम “गमक” का आयोजन हजीरा-जेसीमिल रोड़ पर होगा। जिसमें भजन सम्राट श्री अनूप जलोटा के भजन होंगे। इस बार के समारोह में कुल 9 संगीत सभायें होंगी। पहली 7 संगीत सभायें सुर सम्राट तानसेन की समाधि एवं मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में भव्य एवं आकर्षक मंच पर सजेंगीं। समारोह की आठवीं सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे सजेगी। किला परिसर स्थित गूजरी महल के समीप समारोह की नौवीं एवं आखिरी संक्षिप्त संगीत सभा 26 दिसम्बर को सायंकाल आयोजित होगी।
इस बार भी विश्व संगीत की प्रस्तुतियाँ होंगी आकर्षण का केन्द्र
इस बार के संगीत समारोह में भी गत वर्ष की भाँति विश्व संगीत को भी शामिल किया गया है। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदेशी संगीत साधक प्रस्तुतियाँ देंगे। इनमें स्वीडन व रशिया आदि देशों के स्थापित कलाकार शामिल हैं।
प्रथम सभा 22 दिसम्बर (सायंकाल) - तानसेन समाधि स्थल
पं. उल्हास कसालकर पुणे गायन, श्री सुवेन्द्र राव दिल्ली सितार वादन तथा श्री संजीव झा एवं श्री मनीष कुमार भोपाल ध्रुपद गायन जुगलबंदी। इस सभा का शुभारंभ शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगा।
द्वितीय सभा (प्रात:काल) – 23 दिसम्बर
श्री जोन्हेस मॉलर स्वीडन गिटार वादन, श्री धनंजय हेंगड़े मुम्बई गायन, श्री सचिन मनोहर पटवरधन इंदौर स्पैनिश वीणा और जनाब मुन्ने खाँ, जनाब शफीक हुसैन व जनाब आबिद हुसैन भोपाल की सारंगी तिगलबंदी। इस सभा का शुभारंभ भारतीय संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगा।
तृतीय सभा (सायंकाल) – 23 दिसम्बर
श्री अनुज प्रताप सिंह ग्वालियर ध्रुपद गायन, सुश्री पूर्वी निमगांवकर इंदौर गायन, श्री अखिलेश गुंदेचा एवं साथी भोपाल पखावज वृंद और श्रीयुत श्रीनिवास जोशी पुणे गायन। इस सभा का आरंभ शंकरगंधर्व संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगा।
चतुर्थ सभा (प्रात:काल) – 24 दिसम्बर
डायनेबो रिन्टा एवं मिखैल युशैनिन रशिया बाँसुरी-ऑर्गन, सुश्री दुर्गा शर्मा जबलपुर वायोलिन वादन, श्री नवल किशोर मलिक नईदिल्ली ध्रुपद गायन एवं जनाब आमिर खाँ भोपाल सरोद। इस सभा के आरंभ में महारूद्र मण्डल संगीत महाविद्यालय ग्वालियर की ध्रुपद प्रस्तुति होगी।
पाँचवी सभा (सायंकाल) – 24 दिसम्बर
श्री सुरेश गंधर्व नईदिल्ली गायन, मैहर वाद्य वृंद मैहर, जनाब हफजल हुसैन औरंगाबाद ध्रुपद गायन, सुश्री कल्पना झोकरकर एवं सुश्री अनुजा झोकरकर इंदौर युगल गायन, इस सभा की शुरूआत राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के ध्रुपद गायन से होगी।
छठवीं संगीत सभा (प्रात:काल) – 25 दिसम्बर
सुश्री अमिता सिन्हा दिल्ली ध्रुपद गायन, श्री अंशुल प्रताप सिंह भोपाल एवं श्री ऋषि कुमार उपाध्याय दिल्ली तबला-पखावज जुगलबंदी, श्री योगेश हंसवाडकर बैंगलोर गायन एवं श्री अंकुर धारकर ग्वालियर वायोलिन वादन। सभा की शुरूआत ध्रुपद केन्द्र ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगी।
सातवीं सभा (सायंकाल) – 25 दिसम्बर
श्री पुष्कर लेले पुणे गायन, श्री चेतन जोशी दिल्ली बाँसुरी वादन, श्री कैवल्य कुमार गुरव धारवाड़ गायन एवं सुश्री सुनंदा शर्मा दिल्ली गायन। इस सभा का शुभारंभ तानसेन संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगा।
आठवीं सभा (प्रात:काल) – 26 दिसम्बर – बेहट
जनाब जावेद उस्मानी भोपाल गायन, श्री विनायक शुक्ला व श्री विजय सेठ ग्वालियर तबला जुगलबंदी और ऋषि जैन व शरद जैन ग्वालियर युगल गायन। सभा के प्रारंभ में तानसेन स्मारक केन्द्र बेहट एवं साधना संगीत महाविद्यालय ग्वालियर का ध्रुपद गायन होगा।
नौवीं एवं अंतिम संगीत सभा (सायंकाल) – 26 दिसम्बर - गूजरी महल
श्री कपूर नागर भोपाल क्लेरोनेट एवं सुश्री स्मिता मोकाशी इंदौर गायन। इस सभा का मुख्य आकर्षण पं. भजन सोपोरी वाराणसी का संतूर वादन होगा। सभा की शुरूआत शारदा नाद मंदिर संगीत महाविद्यालय ग्वालियर एवं ध्रुपद केन्द्र भोपाल के ध्रुपद गायन से होगी।
हरिकथा व मीलाद गायन से होगा शुभारंभ
गान महर्षि तानसेन की स्मृति में आयोजित होने वाले "तानसेन समारोह'' के अपने अलग ही रंग हैं । समारोह के शुभारंभ दिवस को प्रात: काल में तानसेन की समाधि पर सामाजिक समरसता के सजीव दर्शन होते हैं । इस बार भी 22 दिसम्बर को प्रात: काल पारंपरिक रूप से हरिकथा व मीलाद के गायन के साथ "तानसेन समारोह''' का शुभारंभ होगा।
Similar Post You May Like
-
छात्रों की समस्या सुने वगैर ही चली गई कुलिपति
सर्वेश त्यागीग्वालियर। छात्र-छात्राओं की समस्यायें के समाधान के लिये कुलपति द्वारा बुलाई गयी बैठक बिना समाधान के ही बीच उठकर कुलपति मैडम रोती हुई चली गयी मौका था राजा म
-
ओलावृष्टि को लेकर CM ने की आपात बैठक: अफसरों पर सख्ती, सर्वे में कोताही न बरतें
भोपाल। प्रदेश में ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह सीएम निवास पर अफसरों की आपात बैठक बुलाई। उन्होंंने अफसरों को आपदा प्रभावित गì
-
मैं किसानों के नुक्सान की भरपाई की गारंटी देता हूं: सीएम शिवराज सिंह
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को उनके नुक्सान की पूरी भरपाई की गारंटी दी है। ट्वीटर पर जारी अपने वीडियो बयान के साथ
-
ग्रामीण क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता: नरोत्तम मिश्रा
दतिया / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने उदगंवा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरा
-
अम्बेडकर प्रतिमा का जनसम्पर्क मंत्री ने किया अनावरण, तीन लाख रूपये की बाउण्ड्रीवॉल की घोषणा की
दतिया / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया विकासखण्ड़ की अगोरा ग्राम पंचायत के ग्राम आनंदपुर
-
संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर ने लिया मोतीमहल का जायजा, स्मार्ट सिटी कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित स्थल भी देखा
ग्वालियर: मोतीमहल परिसर में स्मार्ट सिटी के कमाण्ड कंट्रोल रूम के लिये प्रस्तावित हॉल और मोतीमहल के क्षतिग्रस्त हिस्से के जीर्णोद्धार कार्य का संभाग आयुक्त बीएम शर्मा
-
RTO: कागज और पैसा दो, फिटनेस प्रमाणपत्र ले जाओ
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीशहर के मुख्य मार्गों के अलावा बाहरी क्षेत्रों में फर्राटा भरने वाले सभी प्रकार के वाहनों की नियमित रूप से जांच तक नहीं की जाती है, उसके बावजूद भी उन
-
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोई कोताही न बरतें, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में संभागीय आयुक्त ने कलेक्टरों को दिए निर्देश
ग्वालियर: संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने कहा है कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें। राजस्व प्रकरणों के निराकरण को शासन द्वारा सर्वोच
-
इस शहर में एक ऑफिस में मिलेगा 14 विभागों की 45 सेवायें
भिण्ड / सर्वेश त्यागीअब प्रदेश सरकार 14 विभागों की 45 सेवाओं को लोगों को लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से सिर्फ एक दिन के भीतर प्रदाय किया जाएगा। परिवहन महकमे से लर्निंग ड्राय
-
ग्वालियर लोहामंडी भूमि आंवटन प्रक्रिया एक माह में पूर्ण की जाए मंत्री श्रीमती माया सिंह
ग्वालियर (7newsindia.com)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने ग्वालियर लोहा व्यवसायी व्यापारी संघ को शिवपुरी लिंक रोड पर भूमि आवंटन करने की प्रक्रिया एक माह में पूर्ण क