स्वच्छता सर्वेक्षण में आमजनों का सहयोग बहुत ही आवश्यक: निगमायुक्त

490 By 7newsindia.in Sat, Dec 16th 2017 / 20:11:54 प्रशासनिक     

ग्वालियर /सर्वेश त्यागी
स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश भर में स्वच्छता का कम्पटीशन आयोजित किया जा रहा है। इस कम्पटीशन में देश भर के शहर भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में ग्वालियर शहर भी सक्रियता से भाग ले रहा है, प्रतियेागिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व आमनागरिकों का सहयोग आवश्यक है, इसीलिए सभी पार्षदगण अपने अपने क्षेत्र की अधिक से अधिक आमनागरिकों को स्वच्छता अभियान से जोडें तथा ग्वालियर शहर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने के लिए अपनी सहभागिता निभाएं। उक्ताशय का आग्रह शनिवार को निगमायुक्त विनोद शर्मा ने मेयर इन काउंसिल के सभी सदस्यगणों एवं पार्षदगणों से किया। 

सिटी सेंटर स्थित निगम के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में निगमायुक्त विनोद शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अंकों का वितरण मुख्यतः 6 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता के 5 प्रतिशत अंक, केपिसिटी बिल्डिंग के 5 प्रतिशत अंक, सफाई में नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिेसेज के 5 प्रतिशत अंक, ठोस कचरा कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के 30 प्रतिशत अंक, प्रोसेसिंग यूनिट के 25 प्रतिशत अंक एवं ओ.डी.एफ. के 30 प्रतिशत अंक रखे गये है। इसके लिये सभी को मिलकर कार्य करना है। निगमायुक्त ने बताया कि अब स्वच्छता का कम्पीटशन और अधिक कठिन हो गया है क्योंकि पहले यह कम्पटीशन देश के 500 शहरों में हुआ था जबकि अब यह कम्पटीशन देश की 4100 से अधिक नगरीय निकायों के बीच है। इस कम्पटीशन में म0प्र0 के सभी 378 निकाय भाग ले रहे हैं। 

निगमायुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 4 जनवरी 2018 से प्रारंभ हो रहा है तथा अब ग्वालियर के लिये कम्पटीशन बहुत ही कठिन है। इस सर्वेक्षण में जनप्रतिनिधियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही शहर स्वच्छता में नम्बर 1 स्थान प्राप्त कर सकेगा। बैठक के दौरान निगमायुक्त द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को सर्वेक्षण के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा जनप्रतिनिधियों के प्रश्नों के जबाव भी दिए। बैठक में अपर आयुक्त आर के श्रीवास्तव सहित मेयर इन काउंसिल के सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर