कैबिनेट बैठक: पर्यावरण विभाग में नए पदों को मंजूरी...

458 By 7newsindia.in Wed, Dec 20th 2017 / 18:25:15 प्रशासनिक     

भोपाल। मंत्रालय में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई है| बैठक में कई महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई| बैठक के बाद पंचायत एवम ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने फैसलों की जानकारी दी| बैठक में पर्यावरण विभाग में 12 नए पदों को मंजूरी मिली है| बैठक में कॉलेज स्तर के छात्रों की छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी गई है| वहीं छात्रों को स्मार्ट फ़ोन देने का प्रस्ताव पास किया गया है, मेधावी छात्रों को स्मार्ट फ़ोन देने की योजना को सरकार बंद नहीं करेगी| बेहतर क्वालिटी का स्मार्ट फ़ोन या टेबलेट सरकार छात्रों को देगी| इस योजना के लिए 154 करोड़ का प्रावधान रखा गया है|
इसके अलावा बैठक ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दिसंबर 2017 से सहरिया, बैगा और भारिया (विशेष पिछड़ी जनजातियों) के परिवारों को कुपोषण से मुक्ति के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया। यह राशि परिवार की महिला मुखिया के खाते में जमा की जाएगी। इस नवीन योजना से सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के लगभग ढाई लाख परिवार लाभान्वित होंगे। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) की सेवाएं भी साल 2018 तक जारी रखने का अहम फैसला हुआ। बैठक में ये तय किया गया कि जितना काम उतना दाम के आधार पर ही कंपनी को भुगतान होगा। 
बैठक में एससी और एसटी के छात्रों को मिलने वाली पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भी साल 2020 तक बढ़ा दी है, यह जारी रहेगी। सरकार ने इसमें आय सीमा 3 लाख रुपए से बढ़ाकर 6 लाख रुपए कर दी है। ढाई लाख रूपय तक की आय सीमा पर केंद्र सरकार से राशि मिलेगी जबकि उससे अधिक पर जो खर्च होगा वह राज्य सरकार वहन करेगी। इसके लिए 266 करोड़ों रुपए की स्वीकृति दी गई।
 इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी 
-सहरिया बैगा जनजातियों से कुपोषण मुक्त करने का प्रयास 
-परिवार की महिलाओं को एक हजार प्रति माह देगी सरकार
-वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली में संसोधन 
-टीसीएस के साथ करार को मंजूरी
-टीसीएस को जितना काम उतना दाम के आधार पर होगा भुगतान 
-टीसीएस की सेवा 2018 तक के लिए बढ़ाई गई 
-पर्यावरण विभाग में 12 नए पदों को मंजूरी 
-सिस्टम एनालिस्ट का पदनाम बदलने का प्रस्ताव पास
-जबलपुर हाई कोर्ट में अनुवादकों का वेतनमान ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी
-हाई कोर्ट में अनुवादकों को 9300 - 3800 -300 ग्रेड पे 
-पिछड़ा वर्ग छात्रावास निर्माण योजना जारी रहेगी 
-हैंडपंप मैकेनिकों को प्रति हैंडपंप मिलने वाला मेहनतनामा 65 रुपए से बढ़ाकर 75 रुपए कर दिया है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर