अतिथियों की आवभगत में बच्चों को वेटर बनाया, सिंधिया बोले...प्रदेश को शर्मसार किया

606 By 7newsindia.in Wed, Dec 20th 2017 / 18:42:57 मध्य प्रदेश     

भोपाल। राजधानी भोपाल में बालरंग कार्यक्रम में बच्चों से आवभगत कराने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।इसको लेकर  कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सरकार के मंत्री और अधिकारियों पर जमकर हमला बोला है। सिंधिया ने इस घटना को पूरे प्रदेश में शर्मसार करने वाला बताया है। सिंधिया ने अपने ट्वीटर के माध्यम से सरकार पर हमला बोला है। सिंधिया ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ''कभी सड़क किनारे तो कभी गौशाला में पढ़ने को मजबूर; अब कक्षा में पढ़ाई के बजाय, छात्र-छात्राओं से सरकार के मंत्री-अधिकारियों को खाना परोसवाया जा रहा है - ये पूरे प्रदेश को शर्मसार कर देने वाला है!'' 

आगे सिंधिया ने लिखा है कि ''इस अत्यंत शर्मनाक घटना के बाद हम भली भाँति अंदाज़ा लगा सकते है की मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा सुधारने और हमारे नौनिहालों का भविष्य सवारने में कितनी गम्भीर है। अत्यंत दुखदायी।''

 

दरअसल, भोपाल स्थित  इंदिरागांधी मानव संग्रहालय के आवृत्ति भवन में मंगलवार को बालरंग समारोह में स्कूली बच्चों से नेताओं-अधिकारियों और वीआईपी की आवभगत कराई गई थी। कार्यक्रम में बच्चे स्कूली यूनिफार्म पहले हुए शिक्षा मंत्री विजय शाह और जनप्रतिनिधियों को चाय-बिस्किट औऱ मिठाई परोसते हुए दिखाई दिए। जब मीडिया ने इस बारे में मंत्री जी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि काम में कोई बुराई नहीं है।इसमें गलत क्या है। हालांकि संचालक लोक शिक्षण अंजू भदौरिया ने इस पर अपनी गलती मानी और कहा कि  बच्चों से मेहमाननवाजी की परंपरा बंद कराएंगे।  इस कार्यक्रम में करीब एक दर्जन स्कूली बच्चों को मेहमानों की खातिरदारी में तैनात किया गया था।


बालरंग : मंत्री-अफसर की आवभगत में बच्चे बने वेटर... भोपाल। एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बच्चों को भांजा-भांजी का दर्जा दिए हुए है, वहीं दूसरी तरफ http://www.7newsindia.com/7newsindia-6567-news.html 


ये बच्चे स्कूल यूनिफार्म में अतिथियों को चाय, बिस्किट और नाश्ता परोस रहे थे। इनमें स्कूली लड़कियां भी शामिल थीं। बता दे कि प्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। जो हमारे पूरे सिस्टम को शर्मसार करती है।  गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब बच्चों और शिक्षा को लेकर सिंधिया ने सवाल उठाए है। इसके पहले भी सिंधिया कई बार सरकरा पर हमला बोल चुके है। शिक्षा प्रणाली और बच्चों के साथ हो रहे दुव्यर्हार पर निशाना साध चुके है। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर