जस्टिस साल्वी बने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT ) के कार्यकारी अध्यक्ष

522 By 7newsindia.in Wed, Dec 20th 2017 / 20:10:46 कानून-अपराध     

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति यू डी साल्वी को राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है, वह अगले आदेश तक न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार का कामकाज संभालेंगे, जो कल ही अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस बात की प्रबल संभावना बन रही है कि न्यायमूर्ति साल्वी 13 फरवरी 2018 तक इस पद पर रहेंगे, क्योंकि अध्यक्ष पद के चयन के लिए गठित पांच-सदस्यीय समिति ने अभी तक एक भी बैठक नहीं की है। न्यायमूर्ति साल्वी ने 1977 से वकालत शुरू की।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर