मलगढ़ा चार शहर का नाका रोड़ पर बनेगा भव्य तानसेन गेट Ц श्री पवैया

443 By 7newsindia.in Thu, Dec 21st 2017 / 20:33:28 प्रशासनिक     

जहाँगीर महल बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होटल और किले के लिये वैकल्पिक मार्ग तैयार होगा, उच्च शिक्षा मंत्री ने की ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा 

ग्वालियर |  मलगढ़ा चौराहे से चार शहर का नाका मार्ग पर विशाल एवं भव्य तानसेन द्वार का निर्माण होगा। उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया अपनी विधायक निधि से इस प्रवेश द्वार के निर्माण के लिये 15 लाख रूपए की राशि मुहैया करायेंगे। श्री पवैया ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान इस आशय की जानकारी दी। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा भी मौजूद थे। 
    गुरूवार को यहाँ श्री पवैया के निवास सेवापथ पर आयोजित हुई बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्वालियर किला पर स्थित जहाँगीर महल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त होटल का प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार कर शासन की स्वीकति के लिये भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्वालियर दुर्ग के लिये झिलमिल गेट मार्ग का प्रस्ताव भी शासन की स्वीकृति को भेजने की बात कही। एप्को की योजना के तहत सागरताल जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भी जल्द से जल्द शासन को स्वीकृति के लिये भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए। 
   नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा ने बैठक में जानकारी दी कि सरकार द्वारा एतिहासिक इमारतों को पर्यटकों की सुविधा के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से सुसज्जित करने का फैसला किया है। सरकार की इसी योजना के तहत ग्वालियर किले के जहाँगीर महल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के होटल में तब्दील करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जहाँगीर महल से ग्वालियर शहर का सुंदर व आकर्षक  नजारा भी देशी-विदेशी पर्यटक देख सकेंगे। इसी तरह ग्वालियर किले के लिये सिंधियानगर से झिलमिल गेट तक एक नया वैकल्पिक मार्ग विकसित किया जायेगा। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि एएसआई की विधिवत अनुमति लेकर यह काम आगे बढ़ाये जायेंगे। 
   उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया ने उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में प्रस्तावित एवं वर्तमान में चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत मंजूर हुईं 17 पेयजल टंकियों का जल्द से जल्द भूमि पूजन कर काम शुरू करायें। उन्होंने रविनगर पार्क में भी एक अतिरिक्त पेयजल टंकी निर्माण करने को कहा। इस टंकी से रविनगर, प्रेमनगर व एमएलबी कॉलोनी की पेयजल आपूर्ति होगी। श्री पवैया ने विनयनगर सेक्टर-1 में नाला निर्माण, बरा से सिद्धबाबा मंदिर मार्ग, बाबा कपूर की दरगाह से काशीनगर की गली, कांतिनगर रोड़, आरोग्य सदन तानसेन नगर मार्ग का जीर्णोद्धार, वार्ड नं.-8 में नाला निर्माण सहित अन्य कार्यों को जल्द से जल्द धरातल पर लाने की हिदायत दी। बैठक में अधीक्षण यंत्री पीएचई श्री आरएलएस मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░