केंद्रीय मंत्री तोमर ने तानसेन समारोह का समापन किया

473 By 7newsindia.in Wed, Dec 27th 2017 / 07:46:18 प्रशासनिक     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी तानसेन समारोह में शामिल हुए। श्री तोमर ने सोमवार की सांध्यकालीन सभा में पहुँचकर शास्त्रीय संगीत का आनंद लिया। उन्होंने इस अवसर पर प्रस्तुति देने आए कलाकारों का पुष्पाहारों एवं शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। केन्द्रीय मंत्री ने आयोजन स्थल पर लगी कला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

श्री तोमर ने तानसेन समारोह की सातवीं संगीत सभा में धारवाड़ से आए श्री केवल्य कुमार गुरव का शास्त्रीय गायन सुना। इसके बाद प्रस्तुति देने आईं नईदिल्ली की श्रीमती सुनंदा शर्मा का ग्वालियरवासियों की ओर से स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि तानसेन समारोह पूरे देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित संगीत महोत्सव है।

इस समारोह से देश और दुनिया में ग्वालियर की पहचान है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तानसेन समारोह को और ऊँचाईयाँ देने में सरकार हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा तानसेन अलंकरण समारोह में पदीय व्यस्तताओं की वजह से मैं आ नहीं सका था।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल जैन व नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शर्मा सहित बड़ी संख्या में संगीत रसिक मौजूद थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर