शिवराज-सिंधिया में चुनावी जंग, एक ही जगह पर सभा, भीड़ के दावे अलग-अलग
भोपाल .मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट के उपचुनाव का कार्यक्रम भले ही जारी न हुआ हो, लेकिन इन दोनों सीटों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चुनावी जंग छिड़ गई है। मुंगावली (अशोक नगर) के जिस पिपरई में सिंधिया ने कुछ दिन पहले 17 दिसंबर को सभा की थी और जिसके लिए यह दावा भी किया गया था कि अब तक की सर्वाधिक भीड़ है। ठीक उसी जगह पर मंगलवार को मुख्यमंत्री चौहान ने किसान सम्मेलन किया। वैसे तो यह शासकीय आयोजन था, लेकिन भाजपाई भी दावा कर रहे हैं कि सिंधिया की सभा से ज्यादा लोग इसमें थे। इस चुनावी दावों के बीच अधिकारियों ने भीड़ को लेकर चुप्पी साध ली है।
बहरहाल, मुख्यमंत्री चौहान ने सम्मेलन में सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस अंचल के विकास के लिए उनसे कभी कोई बात नहीं की। विकास इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि यहां से सांसद और विधायक दोनों कांग्रेस के हैं।
सिंधिया अक्सर कहते हैं कि मेरी लड़ाई शिवराज से है। कांग्रेस ने कभी किया धरा कुछ नहीं, बस शिवराज को गाली दो। मैं कभी किसी कांग्रेसी नेता का नाम तक नहीं लेता। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं सिर्फ कहकर नहीं जाता, इस बार विकास योजनाओं के आदेश लेकर आया हूं। बताया जा रहा है कि संभवत: पहली बार मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणाओं के पूरा होने का आदेश भी दिखाया।
यहां बता दें कि कोलारस और मुंगावली सिंधिया के गढ़ कहे जाते हैं। चूंकि यह चुनावी साल भी है, इसलिए भाजपा नहीं चाहती कि कोई कसर रहे। यदि उपचुनावों के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहते हैं तो इसका असर आगामी चुनावों पर पड़ सकता है।
सरकारी मशीनरी से जुटाई भीड़ : कांग्रेस
कांग्रेस ने मुंगावली विधानसभा के पिपरई में हुई मुख्यमंत्री की सभा को असफल बताया है। अशोकनगर जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए पूरी मशीनरी झोंक दी।
प्रदेश भर से बसों का अधिग्रहण किया गया। बावजूद इसके मुख्यमंत्री की सभा में सांसद सिंधिया की बीते दिनों हुई सभा के बराबर भी भीड़ नहीं आई। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने दावा किया कि सिंधिया की रैली में 50 हजार लोग थे, जबकि मुख्यमंत्री की सभा में इससे काफी कम भीड़ थी।
उन्होंने कहा कि सीएम के आज हुए कार्यक्रम के लिए विदिशा, गुना, दतिया, सागर, भोपाल, रायसेन, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड श्योपुर से बसों का अधिग्रहण करने का आदेश आरटीओ द्वारा निकाला गया। चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा को सांसद सिंधिया की रैली का रिकाॅर्ड तोड़ने के लिए अब प्रदेश के बाहर से भीड़ लाने का प्रबंध करना पड़ेगा।
Similar Post You May Like
-
MP Bypoll Results 2018 LIVE: मुंगावली में फिर बाजी पलटी, अब बीजेपी को बढ़त....
मध्य प्रदेश के कोलारस और मुंगावली उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 24 फरवरी को मतदान हुआ था. कोलारस और मुंगावली में भाजपा व कांग्रेस में सीधी ट
-
उपचुनाव: दूसरे राउंड के नतीजों के बाद मुंगावली और कोलारस में कांग्रेस आगे.....
भोपाल। प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। दूसरे राउंड की गिनती के बाद अशोकनगर की मुंगावली
-
MP विधानसभा उपचुनाव LIVE UPDATE : कोलारस एवं मुंगावली दोनों सीटों में कांग्रेस आंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश की मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट 8 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। आने वाले तीन घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी कि इस उपचुनाव में जनता
-
एमपी उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी पर हमला, भाजपा पार्टी पर नोट बाटने का आरोप
सर्वेश त्यागीशिवपुरी। कोलारस के खतौरा गाँव मे भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई । इसमे कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र यादव पर जानलेवा हमला भी किया गय&
-
आम आदमी, गरीब परिवार का बजट: नरेंद्र सिंह तोमर
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीग्वालियर से लोकसभा सांसद और केन्द्रीय पंचायतीराज, ग्रामीण विकास एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि
-
मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किए
शिवपुरी / सर्वेश त्यागीमध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आने वाले दो विधानसभा क्षेत्रों कोलारस और मुंगावली उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं कांè
-
13 जनवरी को हुए 3 अपशकुन, शिवराज सरकार के लिए अशुभ संकेत : नेता प्रतिपक्ष
भोपाल। सरकार की वादाखिलाफी को लेकर महिला अध्यापकों ने मुंडन करवाकर विरोध जताया। अध्यापकों का इस तरह विरोध प्रदर्शन करने का मामला गरमाया हुआ| वहीं कांग्रेस भी लगातार सरè
-
सिंधिया मध्यप्रदेश चुनाव के प्रमुख, मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ही चुनेंगे
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीमध्यप्रदेश में आ रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सीन बदलता हुआ नजर आ रहा है। पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक मीटिंग के बाद कांग्रेस अब बिना सीएम क&
-
मुख्यमंत्री अलीबाबा और उनके मंत्री 40 चोर है: सांसद सिंधिया
शिवपुरी / सर्वेश त्यागीक्षेत्रीय सांसद और पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस में जहां धाकड़ (किरार) समाज के सम्मेलन को संबोधित किया,वहीं बदरवास के ग्राम बिजरì
-
भाजपा नेता का बार बालओ के साथ डर्टी डान्स
ग्वालियर / सर्वेश त्यागीअशोकनगर की मुंगावली सीट पर उपचुनाव होने हैं। भाजपा यहां पूरी ताकत झौंक रही है, इसी बीच भाजपा नेता राघवेन्द्र सेंगर का डर्टी डांस वाला वीडियो वायर