दोपहर 12 बजे पिपरई में थी सभा, इसलिए रूपाणी को बधाई देकर लौट आए चौहान

534 By 7newsindia.in Wed, Dec 27th 2017 / 16:54:25 मध्य प्रदेश     

भोपाल | गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वहां पूरे समय रुकने की बजाए सिर्फ बधाई देकर लौट आए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने रूपाणी को दो दिन पहले ही पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के बारे में बता दिया था। साथ ही बधाई देकर लौटने की जानकारी भी दे दी थी। मंगलवार को भी वे अमित शाह से अनुमति लेकर ही वापस लौटे। बताया जा रहा है कि मप्र के अशोक नगर के पिपरई में सीएम की सभा का समय दोपहर 12 बजे प्रस्तावित था, इसलिए मुख्यमंत्री रूपाणी को बधाई देकर ही वापस आ गए। 

 

यह भी कहा जा रहा है कि शिवराज सिंह यदि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में रुकते तो प्रधानमंत्री की मौजूदगी के चलते प्रोटोकॉल का पालन होना आवश्यक हो जाता। इससे विलंब ज्यादा होता। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने रूपाणी को गुलदस्ता भेंट कर वापसी कर ली और सीधे अशोक नगर पहुंच गए। वहां उन्होंने पिपरई में सभा ली। बाद में कोलारस भी गए। देर शाम मुख्यमंत्री ने ट्वीट में बताया कि प्रदेश के पिपरई और कोलारस में पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होना था। इसीलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति लेकर समय से पूर्व वहां से चला आया और प्रदेश के कार्यक्रमों में शामिल हुआ। 

 

सीएम ने कहा- मर्द घर में शराब पीकर आए तो रोटी बंद कर दो, सम्मेलन | मुख्यमंत्री चौहान ने सहरिया समुदाय के लोगों को दिलाए पांच वचन 

शिवपुरी: मर्द घर में शराब पीकर आए तो घर की महिलाएं उसे रोटी न दें। उससे कहें वह शराब छोड़े। जब नशामुक्ति अभियान की शुरुआत होगी तभी जाग्रति और खुशहाली आएगी। यह बात कोलारस में सहरिया आदिवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। उन्होंने सहरिया समुदाय के लोगों को पांच वचन भी दिलाए। उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती में सहरिया आदिवासियों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। सहरिया परिवार को बिजली के लिए 200 रुपए देने की भी घोषणा की। 

सीएम मंच पर लड़खड़ाए 

मंच पर रखी टेबल से टकराया घुटना 

सीएम को कोलारस में सही समय पर 3 बजकर 20 मिनट पर आना था। वे पूरे एक लेट 4 बजकर 10 मिनट पर मंच पर पहुंचे। चूंकि सीएम लेट हो गए इसलिए जैसे ही वह मंच पर चढ़े वैसे ही लेट होने की चिंता के चलते वह मंच पर रखी टेबल से उनका घुटना टकराया और अचानक लड़खड़ाकर गिरने को हुए पर वह संभल गए। पर उनके सुरक्षाकर्मी के चेहरे का रंग एक दम उतर गया। 

 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर