कमलनाथ ने कसा तंज, रुपाणी के शपथ ग्रहण समारोह से क्यों लौट आये शिवराज

416 By 7newsindia.in Wed, Dec 27th 2017 / 13:27:01 मध्य प्रदेश     

भोपाल| मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान गुजरात के नवनिर्वाचित सीएम विजय रूपाणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे लेकिन शिवराज सिंह चौहान सिर्फ बधाई देकर वापस लौट आए| राजनैतिक गलियारों में इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है| इसके पीच क्या कारण हो सकता है इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन राजनीतिक गलियारों में शिवराज का यूं वापस आना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में उनका कई कार्यक्रम पहले से तय था, इसलिए उन्हें लौटना पड़ा। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की फटकार के कारण शिवराज उल्टे पांव लौटे हैं। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने शिवराज से सवाल किये हैं| 

कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधा है| उन्होंने लिखा है "शिवराज जी,आप गुजरात पहुँचकर भी शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए,ऐसा क्यों किया? यह सब रहस्य का विषय है पर यह सच है कि यदि आपकी सरकार ने इतने वर्षों में मूँगावली व कोलारस में विकास किया होता तो ना आपको रोज वहाँ घोषणाएँ करना पड़ती, ना दौरे और ना शपथ ग्रहण समारोह छोड़ने का दुस्साह"

'नशामुक्ति अभियान की नहीं शराबबंदी की जरुरत'

कमलनाथ ने प्रदेश में सरकार द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाये जाने को लेकर भी हमला बोला है| उन्होंने कहा है कि "शिवराज जी,मध्यप्रदेश में नशामुक्ति अभियान  नहीं शराबबंदी अभियान की ज़रूरत है ...आपकी सरकार शराब अहाते बंद कर , दूसरे दरवाज़े से शराब की बिक्री बढ़ाने के लिये नई नीति लाने पर कार्य कर रही है...कांग्रेस प्रदेश में शराबखोरी को बढ़ावा देने के हर निर्णय का विरोध करेगी"

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर