नेशनल हाईवे सात रीवां राजमार्ग की हालात खस्ता

572 By 7newsindia.in Tue, Jan 9th 2018 / 12:57:18 उत्तर प्रदेश     

आनंद मिश्र"भभया" द्वारा..
मिर्जापुर जिले मे वाराणसी कन्याकुमारी मार्ग की दो वर्षो से हालात बिलकूल दयनीय दशा हो चुकी है,जिसपर यातायात भी दुरुह हो चुका है।यह मार्ग वाराणसी के टेगरा मोड से हनुमना (मप्र) तक बडे बडे गड्ढे मे तब्दील हो चुकी है,जिसपर चलना फिरना भी मुश्किल है और आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है। उप्र के योगी सरकार के कथनी और करनी मे बहुत बडा अंतर लगता है।इस सडक के रिपेयरिग कराये जाने के लिए काग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू, एवम् विधान परिषद मे विधायक (एम एल सी) दीपक सिह ने इस्तीफा सडक की ओर मुख्यमंत्री एवम् लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि यह सडक म प्र, महाराष्ट्र, गुजरात समेत दंछीण राज्यो को जोडती है, लेकिन वर्षो से सडक बीमार होकर कैंसर रोग की तरह जानलेवा हो चुकी है।इसे मुख्यमंत्री योगी ने गंभीरता से लेते हुए लोनिवि को रिपेयरिग के लिए प्रभावी आदेश दिया है, लेकिन सडक की हालात ज्यो  की त्यो बनी हुई है। लेकिन गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इस सडक को मार्च तक पूरी तरह रिपेयरिग करने का लछ्य भी निर्धारित किया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर