रेलवे स्टेशन पर पानी का हो रहा दुरूपयोग, रेलवे अधिकारी सोये चैंन की नींद

726 By 7newsindia.in Sat, Jan 20th 2018 / 21:24:33 उत्तर प्रदेश     

देवेश शर्मा की रिपोर्ट       
अमरोहा । जनपद के रेलवे स्टेशन कर बह रही है पानी की गंगा, रेलवे कर्मचारियों सहित सोया हुआ है रेलवे प्रशासन।  अमरोहा के रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के लिए लगी टोटियों में से खुद व खुद पानी बह रहा है। रेलवे के कर्मचारी इसे देखकर अनदेखा कर रहे है। वैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री व कई सामाजिक संस्था पानी को बचाने की मुहिम चला रहे है। लेकिन इसे बावजूद भी किसी कर्मचारी व रेलवे अधिकारी का इस ओर कोई ध्यान न देकर जल बचाओं के प्रति कोई प्रवाह नहीं है।।

        आज सुबह जब डिवाइन प्लस टीम ने  रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तो पाया गया कि यात्रियों के लिए पीने का पानी वाली टंकी में से बहुत ही तेज धार के साथ पानी बह रहा था। वही रेलवे का कर्मचारी उसे देखकर अनदेखा करके वहां से चला गया। रेलवे प्रशासन की इस भारी कमी के चलते वही सफाई-व्यवस्था को भी लगाम लगाया जा रहा है। पानी के यूं ही बेफजूली में बहने से स्टेशन पर गंदगी को दावत दें रहा है। आप खुद इस तस्वीर में  देख सकते है कि पानी का कितना सही ल गलत उपयोग हो रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर