मिर्जापुर समाचार म प्र के रीवां जबलपुर बस सेवा संचालन बन्द हो जाने से यात्रियो को भारी असुविधा

778 By 7newsindia.in Sat, Mar 10th 2018 / 22:19:36 उत्तर प्रदेश     

मिर्जापुर (ब्यूरो) । उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम की वाराणसी से जबलपुर, वाराणसी से रीवां तक संचालित बस सेवाये विगत दो वर्षो से अचानक बगैर किसी आदेश का बन्द कर दिये जाने से रीवां जबलपुर सतना मैहर आने जाने वाले यात्रियो को भारी असुविधा का सामना करना पडता है। प्राप्त समाचार के अनुसार म प्र के लिए पूर्व मे चार बजे जबलपुर दो बसे रीवां तथा एक सीधी के लिए संचालित रही है, लेकिन विगत दो वर्षो से अचानक बगैर किसी आदेश का बसे बन्द कर दिये जाने से यात्रियो मे आवागमन के लिए बहुत असुविधा का सामना करना पडता है। जबकि सूबे के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पटेल का गृह जिला के वावजूद उक्त बसे अबतक नही संचालित की जा सकी है। परिवहन मंत्री का जन्म भूमि जिला के वावजूद निगम के अधिकारी वेखौफ है। जानकार सूत्रो का कहना है कि वाराणसी से रीवां रात्रि सेवा एवम् जबलपुर की दोनो बसे इनकम के लिहाज से भी लाभप्रद रही है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर