श्रीयुत के नाम पर हो हवाई पट्टी और कॉलेज चौराहे पर लगे प्रतिमा: राज प्रकाश

564 By 7newsindia.in Sun, Feb 11th 2018 / 12:05:54 मध्य प्रदेश     

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर से की मुलाक़ात, मिला समर्थन व प्रशंसा, "श्रीयुत सम्मान संघर्ष अभियान" चलाकर श्री मिश्र जुटा रहे हैं जन समर्थन

मतदाता कल्याण संगठन के अध्यक्ष व जन अधिकार संगठन के प्रदेश महासचिव श्री राज प्रकाश मिश्र ने पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री और कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर, माँग रखी थी कि श्रीयुत के नाम पर हो रीवा की हवाई पट्टी और कॉलेज चौराहे पर लगे उनकी प्रतिमा। और आज पुनः उक्त माँगों व कुछ अन्य विषयों को लेकर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय बाबूलाल गौर से उनके आवास भोपाल में मुलाक़ात कर विस्तृत चर्चा पश्चात ज्ञापन दिया। श्री मिश्र ने बताया कि माननीय गौर ने हमारे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया एवं स्वर्गीय तिवारी जी के संस्मरणों का ज़िक्र करते हुए भावुक स्वरों में कहा कि वो एक विलक्षण बुद्धि के सैद्धान्तिक, आदर्शवान व जनता के प्रति सेवा भाव रखने वाले अद्वितीय नेता थे। ऐसे युगपुरुषों का व्यक्तित्व सदैव अनुकरणीय होता है इसलिए उनके नाम पर कोई कार्य हो तो निश्चित ही आने वाली पीढ़ी का व्यक्तित्व विकाश होगा। शासन-प्रशासन के साथ जनता को भी इस अभियान में जरूर शामिल होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि श्री राज प्रकाश मिश्र द्वारा उक्त दोनों माँगो को लेकर विन्ध्य क्षेत्र की जनता व शासन-प्रशासन के बीच श्रीयुत_सम्मान_संघर्ष_अभियान चलाकर जन समर्थन जुटाया जा रहा है। जिसमे विन्ध्य की जनता बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है।

श्री मिश्र ने विन्ध्य की एक-एक जनता का आह्वाहन करते हुए मेरा विनम्र अनुरोध किया है कि,

"आइये हम सब चाहे किसी भी दल, जाति व समाज के लोग हों.., इस पवित्र माँग में एक साथ आएँ व अभियान से जुड़कर श्रीयुत के हम सब पर किये गए अद्वितीय योगदान का किंचित ऋण चुकाएँ..."

श्रीयुत_सम्मान_संघर्ष_अभियान से जुड़ने कॉल करें-9300490527

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर