खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

736 By 7newsindia.in Thu, Dec 13th 2018 / 18:25:14 मध्य प्रदेश     

 गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन




सीधी।
30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। नीरज शर्मा ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के चारों हाउस रेड ग्रीन येलो व ब्लू द्वारा मार्च पास्ट तथा मास पीटी का प्रस्तुतिकरण काफी मनमोहक था। 
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये, जिसमें नृत्य तथा संगीतमय प्रस्तुति से मौजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। प्रत्येक प्रतियोगिता में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लेकर खेल के प्रति अपने समर्पण को दर्शाया। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कहा कि खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है। जिसके द्वारा छात्रों को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य महेन्द्र तिवरी ने प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खेल.कूद पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा विद्यार्थियों को शारीरिक खेल में बढ़.चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। इससे उनका शारीरिक विकास होता है और मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है। खेल प्रशिक्षको में संजय मालवीय माखनलाल मिश्र विश्वास पान्डेय सहित शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। संगीत प्रशिक्षक अवतार कृष्ण एवं डांस टीचर सुमित भारती एस डी किंग का कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान रहा।

राजकपूर ने बताया कि गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले नर्सरी से टॉफ़ी रेसए बैलून रेस और पेअर रेस में दृष्टि शुक्ला आकृति मिश्रा और आयुष्मान।  यूकेजी से 25 मीण् रेस जान्हवी सिंह। क्लास प्रथम गो टू स्कूल से समृद्धि चौबे फ्रॉग जम्प में विजय साहू 25 मीटर रेस में सौरभ टांडिया सेकेंड के छात्रों ने लेमन स्पोर्ट्सए लेमन स्पून से श्लोक सिंह  थर्ड से 50 मीटर रेस प्रिंसीय द्विवेदी अमन सिंह हडल्स रेस निधि गुप्ताए चौथी क्लास से 50 मीण् रेस में कनक परिभा गौतमए शशांक मिश्रा। हडल्स में अनूप साहू परिधि सिंह 50 मीण् रेस में दिवाकर सिंहए जान्हवी पनिका। छठवीं क्लास से 50 मीण् रेस जजोतेश्वरी सिंह अंकित साकेत 100 मीण् रेस में अमन तिवारी शालिनी मिश्रा 50 मीण् रेस सातवीं क्लास के 100 मीण् रेस में चिन्मज साहूए आठवीं के ग्रीवा गैंगए बैक रंनिंग से सातवीं की खुशी सिंह नौंवी क्लास और दसवीं से 100 मीण् रेस में आँचल द्विवेदीए 200 मीण् रेस में अभिषेक गुप्ताए 400 मीण् रेस में मयंक द्विवेदीए नौंवी की 50 मीण् में रुचि तिवारीए बैक रंनिंग में दसवीं की गरिमा सिंहए 100 मीण् रेस में आँचल द्विवेदीए 100 मीण् रेस प्रशांत पान्डेयए 200 मीण् रेस में शिवांश सिंह बघेलए 400 मीण् रेस मे आलोक सिंह चौहानए 12 वीं बीकॉम की छात्रा रेस में नामी सिंह ने 50 मीण्। बैक रनिंग में बारहवीं की सृष्टि गुप्ताए ग्यारहवीं के 100 मीण् रेस में रिमी सिंह। ग्यारहवीं - बारहवीं के द्वारा शॉट पुट में अंकित कुशवाहा 27ण्1 फिट में मेडल प्राप्त किया। स्पर्धा में रेड हाउस 270 के साध प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिद्वंदी ग्रीन हाउस ने 270 अंक अर्जित कर दूसरे स्थान पर रहे। बास्केटबॉल बॉल के लिए अंकुर मिश्र और पुष्पराज मिश्रए वॉलीवाल बॉल के लिए प्रफुल्ल ठारवानी और राकेश पान्डेय। कबड्डी में कमलेशए विकाश और रजनीश रहें। अर्चना मिश्राए संजय सिंह चौहानए धर्मेंद्र मिश्राए नीरज श्रीवास्तवए राकेश पान्डेयए अमित सिंग बाघेलए राम यादवए हेमांगद शुक्ला और प्रफुल्ल थारवानी आदि।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर