सिलसिलेवार चली आ रही चैन स्नेचिंग घटना पर कोतवाली पुलिस ले लगाया विराम

1095 By 7newsindia.in Fri, Aug 30th 2019 / 18:37:33 मध्य प्रदेश     

 तीन अपराधी पुलिस हिरासत में,  आठ घटनाओं का हुआ खुलासा

सीधी,
जिले में विगत कई माह से सिलसिलेवार हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर शुक्रवार ३० अगस्त २०१९ को कोतवाली पुलिस द्वारा विराम लगाया गया। आदित्य प्रताप सिंह कोतवाली सीधी प्रभारी की टीम के द्वारा कड़ी मेहनत स्वरूप तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं मुख्य मास्टर मांइड अभी भी पुलिस की हिरासत से बाहर है। बताया जा रहा है कि कुछ ही जल्द ही उसे भी हिरासत में ले लिया जायेगा। कोतवाली प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि आर एस बेलवंशी, पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की गई थी जो कि लगातार पुलिस अधीक्षक के निगरानी एवं मार्गदर्शन में कार्य कर रही थी। आरोपियों से पूॅछ तॉछ के बाद आठ चैन स्नेचिंग की घटनायें कारित होना बतायाा जा रहा है। जिसमें सीधी शहर की कुल छै:, मझौली की एक व चुरहट की एक चैन स्नेचिंग की घटना की पुष्टि हो रही है।
 
शुक्रवार को आयोजित वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि तीन अपराधियों को गठित टीम के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बहुत जल्द ही घटनाओं को अंजाम देने वाले मास्टर मांइड को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अभी तक चैन स्नेचिंग की घटनाओं में अम्बिकेश उर्फ नन्हे पाण्डेय पिता महेन्द्र पाण्डेय २४वर्ष निवासी विष्णु नगर उत्तर करौदिंया सीधी, कृष्णा साकेत पिता निहोरे साकेत उम्र १९वर्ष निवासी धनखोरी थाना जमोडी एवं अजीत उर्फ विधायक पिता शिवचरण साकेत उम्र १८वर्ष निवासी तेेंदुआ थाना जमोड़ी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। 

हुई इनाम की घोषणा -

पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी ने बताया कि घटना की गंभीरता एवं कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए सिलसिलेवार चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर विराम लगाने के सराहनीय कार्य पर पुलिस महानिरीक्षक रीवा द्वारा तीस हजार रूपये एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीधी से दस हजार रूपये इनाम की घोषणा की गई साथ ही विशेष पुरूस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
 

इनकी भूमिका रही सराहनीय -

चैन स्नेचिंग घटना की घटना के खुलासे में सबसे प्रमुख भूमिका आदित्य प्रताप सिंह, नगर निरीक्षक कोतवाली सीधी, केदार परौहा उपनिरीक्षक, शिवम कुमार दुब उपनिरीक्षक,  अशोक वंशल प्रधान  प्रधान आरक्षक ७५, बीरभान साकेत प्रधान आरक्षक१९१, विनोद त्रिपाठी प्रधान आरक्षक ७०,  वालेन्द्र सिंह आरक्षक १३, आजाद खान आरक्षक १९, पंकज सिंह आरक्षक ५२२, राजकुमार मीणा आरक्षक ४६२,  रणबहादुर आरक्षक चालक एवं शांति सिंह महिला आरक्षक ४४० की रही, जिन्हे जल्द ही वेहतर कार्यो हेतु पुरूस्कृत किया जायेगा। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर