प्रभारी सचिव ने की विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा
टीम भावना से जिले के विकास के लिये समन्वित प्रयास करें-प्रभारी सचिव श्री कुमार
सीधीसचिव म.प्र. शासन गृह विभाग एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेश पाल कुमार (आईएएस) ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें। सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए प्रगति में प्रदेश में जिले की स्थिति को उत्कृष्ट रखें। प्रभारी सचिव ने किसी प्रोजेक्ट में शासन स्तर पर पहल वाले विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि किसी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उनसे संपर्क किया जाये जिससे उसका त्वरित निराकरण किया जा सकेगा।प्रभारी सचिव ने फसल ऋण माफी योजना, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, बीज, खाद की आपूर्ति, गौशाला निर्माण सहित सभी विभागों की समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होने आवश्यकतानुसार रीडरों तथा राजस्व अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सचिव श्री कुमार ने गौशाला निर्माण में प्रगति की नियमित समीक्षा कर उसे समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।प्रभारी सचिव ने सभी आयामों में जिले के प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिकारियों को कहा है। इसके लिए योजनाओं की विकासखण्डवार नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। दस्तक अभियान में प्रथम स्थान के लिए जिले के अधिकारियों को बधाई देते हुए आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किए हैं।कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने प्रभारी सचिव से जिले के बेहतर प्रदर्शन के लिए आश्वस्त किया है। उन्होने कहा कि जिले की टीम सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतर प्रदर्शन करेगी।बैठक में पुलिस अधीक्षक आर.एस. बेलवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ए.बी. सिंह, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Similar Post You May Like
-
जिले के पॉच सैकड़ा से ज्यादा मेडिकल स्टोरो का हो रहा संचालन, औचक निरीक्षण का अभाव
० मेडिकल रजिस्ट्रेशन किसी और का दुकान चला रहा कोई और, आखरी में फॅसता कोई और है ० झोला छापो ने मेडिकल स्टोर को ही बना दिया क्लीनिक सीधी। जिला प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते सीधी में लगभग 550 से ज्यादा मेडिकल स्टोर संचालित हैं, जहॉ नियमों को ताक पर रख संचालन का कार्य किया जा रहा है। अधिक से अधिक धन कमाने की चाह लिये डंके की चोंट पर कई मेडिकल स्टोर तो खुद हर मर्ज का इलाज करते नजर
-
सिलसिलेवार चली आ रही चैन स्नेचिंग घटना पर कोतवाली पुलिस ले लगाया विराम
तीन अपराधी पुलिस हिरासत में, आठ घटनाओं का हुआ खुलासा सीधी, जिले में विगत कई माह से सिलसिलेवार हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर शुक्रवार ३० अगस्त २०१९ को कोतवाली पुलिस द्वारा विराम लगाया गया। आदित्य प्रताप सिंह कोतवाली सीधी प्रभारी की टीम के द्वारा कड़ी मेहनत स्वरूप तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, वहीं मुख्य मास्टर मांइड अभी भी पुलिस की हिरासत से बाहर है। बताया जा र
-
रतुल पुरी के व्यापार से मेरा कोई संबंध नहीं है : कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उद्योगपति रतुल पुरी की गिरफ्तारी के संबंध में आज कहा कि उनका श्री पुरी के व्यापार से कोई संबंध नहीं है। श्री कमलनाथ ने यहां मीडिया द्वारा श्री पुरी की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि उनका श्री पुरी के व्यापार से कोई संबंध नहीं है और न ही कभी रहा है। लेकिन यह गिरफ्तारी दुर्भावनापूर्ण है। यह