सीधी । कांग्रेसियो ने किया सीएम एवं भाजपा प्रदेश अध्क्षय का पुतला दहन
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कलेक्ट्रेट तिराहे डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतीमा के सामने प्रदेश के मुख्य्ामंत्र्ाी शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्य्ाक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का पुतला दहन किय्ाा गय्ाा। इस दौरान कांग्रेसिय्ाों ने सीएम एवं अध्य्ाक्ष को उल्टा लटकाकर पुतला दहन कर नारेबाजी की। कांग्रेस अध्य्ाक्ष आनंद सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुख्य्ामंत्र्ाी शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर के कलेक्टरो को उल्टा लटकाने की बात कह रहे हैं जबकि उन्ही के मंत्र्ाी एवं विधाय्ाक नेताओं के दवाब में पूरा राजस्व अमला परेशान है। ऐसे में मुख्य्ामंत्र्ाी को इस तरह का बय्ाान देना उचित नहीं है। जनता य्ादि ठान लेगी तो कलेक्टर को लटकाने की बात कहने वाले मुख्य्ामंत्र्ाी को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में खुद उल्टे पांव लटका देगी। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्य्ाक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का भी य्ाह विवादित बय्ाान पूर्व केन्द्रीय्ा मंत्र्ाी एवं सांसद ज्य्ाोतिरादित्य्ा के खिलाफ रहा है। अशोक नगर में ड्रामा सेंटर के उद्घाटन के दौरान प्रशासन द्वारा पूरी तैय्ाारी ज्य्ाोतिरादित्य्ा सिंधिय्ाा के मुख्य्ा अतिथि में रूप में उद्घाटन के रूप में लेकर कर रही थी इसी दौरान कायर््ाक्रम के एक दिन पहले क्षेत्र्ाीय्ा भाजपा विधाय्ाक के हाथों उद्घाटन कराने की नौटंकी की गई है जबकि इसका वजट केन्द्रीय्ा मंत्र्ाी रहते हुए ज्य्ाोतिरादित्य्ा सिंधिय्ाा ने दिलाय्ाा था, इसके बाद प्रदेश अध्य्ाक्ष उनके खिलाफ गलत टिप्पणी किय्ो हैं। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेसिय्ाों ने आज पुतला दहन कायर््ाक्रम किय्ाा है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्य्ाक्ष आनंद सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्य्ाक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिय्ाा, संगठन महामंत्र्ाी सुरेश प्रताप सिंह, महामंत्र्ाी अरविन्द तिवारी, श्री रमा मिश्रा, हरिहर गोपाल मिश्र, ज्ञान सिंह, अब्दुल मजीज, अब्दुल समद, लाला भाई हफीज, ओंकार कर्चुली, रंजना मिश्रा, माधुरी सिंह, दीपक मिश्रा, अशोक कोरी, आनंद मंगल सिंह, गोविन्द गुप्ता, आकाशराज पाण्डेय्ा, प्रवेश सिंह, सुरेश सिंह परिहार, जान आलम, रजनीश श्रीवास्तव, बृजेन्द्रमणि अवधिय्ाा, महेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, जय्ा सिंह, संतोष चौरसिय्ाा, प्रकाश परिहार, पंकज सिंह, ब्य्ांकटेश सिंह, गणेश द्विवेदी, अनिल सिंह बाघेल, रामभिलाष पटेल, श्रीकांत द्विवेदी सहित काफी संख्य्ाा में नेताओं की उपस्थिति रही।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë