बीएड कॉलेजों में पढ़ाते हुए टीचर्स के बनेंगे वीडियाे, अब छात्र के सीखने और प्लेसमेंट के आधार पर ही तय होगी क्वालिटी
भोपाल | सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित बीएड कोर्स की पढ़ाई की गुणवत्ता का आकलन अब क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) करेगी। अभी तक यह जिम्मेदारी नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) की थी। क्यूसीआई औचक निरीक्षण कर कॉलेजों का मूल्यांकन करेगी। क्यूसीआई की टीम कॉलेजों की जमीन और एकेडेमिक रिकाॅर्ड देखने के साथ ही टीचर के पढ़ाने और छात्रों के सीखने का आकलन करेगी। निरीक्षण के दौरान टीचर्स का बाकायदा पढ़ाते हुए वीडियो बनाया जाएगा।नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) ने बीएड सहित अन्य एजुकेशन पाठ्यक्रमों की गुणवत्ता को परखने के लिए नैक से अनुबंध तोड़कर क्यूसीआई से करार किया है। इस नई व्यवस्था से प्रदेश के कॉलेजों में हड़कंप मच गया है। गुजरात सहित अन्य राज्यों में तो कई कॉलेज हाईकोर्ट में याचिका दायर भी कर चुके हैं। काॅलेजों को इस बात का डर है कि अगर क्यूसीआई की टीम औचक निरीक्षण करती है तो जमीनी हकीकत सामने आ जाएगी। खासकर छात्रों की उपस्थिति को लेकर कॉलेज संचालक घबराए हुए हैं। ज्यादातर कॉलेजों के बारे में शिकायत आती रही है कि छात्र केवल एडमिशन लेने के बाद सीधे परीक्षा देने ही आते हैं। एनसीटीई ने मूल्यांकन के जो पैरामीटर बनाए हैं उसमें सबसे ज्यादा प्वाइंट छात्रों की पढ़ाई, उनके सीखने और प्लेसमेंट के लिए ही तय हैं। कॉलेजों को इस बात का डर है कि यदि क्यूसीआई की टीम औचक निरीक्षण करती है और कॉलेज में छात्र नहीं मिलते हैं तो गलत प्रभाव पड़ेगा।
गुजरात समेत कई राज्य में कॉलेज संचालक जा चुके हैं हाईकोर्ट
प्रदेश में कॉलेजों की स्थिति
कोर्स कॉलेज
बीएड 718
डीएलएड 736
बीपीएड 36
एमपीएड 14
एमएड 93
बीएलएड 3
डीपीएसई 16
बीएड-एमएड 6
बीएबीएड, बीएससी बीएड 85
कॉलेजों की दलील... डेढ़ लाख रुपए और देना होंगे नैक कोकाॅलेज संचालकों की दलील है कि एनसीटीई ने संस्थान की गुणवत्ता परखने के लिए जो नई व्यवस्था लागू की है उससे आर्थिक भार पड़ेगा। अभी नैक से मूल्यांकन कराने में 3 लाख तक का खर्चा आता है। क्यूसीअाई के लिए कॉलेजों को 1.50 लाख रुपए बतौर फीस एनसीटीई को देने होंगे। अभी तक नैक एनसीटीई से हुए करार के तहत ही बीएड सहित अन्य मान्यता प्राप्त कोर्सेस का मूल्यांकन करती थी।तैयारी...इन पैरामीटर पर आकलन करेगी क्यूसीआई की टीमटीचर किस तरह पढ़ाते हैं इसे देखने के लिए शिक्षकों के लेक्चर का बाकायदा वीडियाे बनेगा।कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर की फोटोग्राफी होगी।छात्रों के सीखने का आकलन किया जाएगा। यह भी देखेंगे कि छात्र के सीखने की क्षमता कितनी है।छात्रों के प्लेसमेंट का रिकाॅर्ड भी देखा जाएगा।कॅरिकुलम के साथ ही लीडरशिप और गवर्नेंस का आकलन होगा।देशभर में विरोध, हाईकोर्ट से स्टे ले चुके हैं कुछ कॉलेजइस नई व्यवस्था के खिलाफ कॉलेज अपने स्तर पर हाईकोर्ट जा रहे हैं। अभी एसोसिएशन ने इस मामले में कोई फैसला नहीं किया है। इस व्यवस्था का देश भर में विरोध हो रहा है। कुछ राज्यों के तो कॉलेज हाईकोर्ट जा चुके हैं और उन्हें स्टे भी मिल चुका है।- एके उपाध्याय, सचिव, प्रादेशिक शिक्षा महाविद्यालय संघ
Similar Post You May Like
-
नशीली कफ सिरफ जखीरे के साथ 2 आरोपी मय स्कारपियो वाहन सीधी पुलिस के गिरफ्त में।
सीधी - पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) सीधी आर0एस0 पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे अवैध मादक प्रदार्थो के परिवहन/विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाकर सीधी के नौजवानो को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने के प्रयास में एक और कार्यवाही। दिनांक 03.08.20 को थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना
-
मंगलवार की शाम श्रीमती सुमित्रा का हुआ आकस्मिक निधन
सीधी, शासकीय मॉडल बेसिक विद्यालय सीधी के पूर्व प्राचार्य मार्तंड प्रसाद मिश्रा की धर्मपत्नी का बीमारी के चलते मंगलवार को शाम के समय देहांत हो गया । निधन की खबर सुनते चारों ओर शोक की लहर दौड़ गई। ज्ञात हो कि मार्तंड प्रसाद मिश्रा प्रख्यात शिक्षक रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान है उनकी धर्मपत्नी सुमित्रा मिश्रा काफी समय से बीमार थीं। जिन्होंने म
-
अंधी हत्या का खुलासा मात्र 48 घंटों में लंघाडोल थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा की कार्यवाही
*48 घंटे में अंधी हत्या का खुलासा निर्मम हत्या करने वाला आरोपी पकड़ाया थाना लंघाडोल पुलिस की कार्यवाही* सिंगरौली *पुलिस अधीक्षक रियाज़ इकबाल* के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *प्रदीप शेंडे* व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवसर *एस एन सिंह* के निर्देशन में थाना लंघाडोल पुलिस ने दिनांक 19/11/2018 को ग्राम बजौडी में हुई अंधी हत्या का खुलासा किया है दिनांक 19/11/2018 को *मृतक ठाकुरदीन सिंह
-
रानी दुर्गावती समिति का तीसरा स्थापना दिवस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया
संजीव मिश्रा सीधी रानी दुर्गावती ग्रामीण विकास एवं जनकल्याण जागरूकता समिति सीधी द्वारा समिति एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ स्थानीय रामा गोविंद पैलेस में आर०एस०एस० के जिला प्रचारक सुरेश जी के मुख्य आतिथ्य एवं सुशील शर्मा, रानी पांडे, रचना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुरेंद्र पांडे ने की इस अवसर पर समिति का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण समिति के सचिव
-
करवा चौथ अत्यन्त शुभ और कल्याणकारी --सुरेन्द्र मणि
सीधी । भारतीय जनता पार्टी कमल शक्ति के प्रभारी विचार और चिंतक सुरेन्द्र मणि दुबे ने बताया कि कल 27 अक्टूबर 2018, शनिवार को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस बार करवा चौथ पर अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं। इस बार 11 साल बाद करवाचौथ पर राज योग बन रहा है। इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग भी बन रहे हैं। तीन एक साथ शुभ योगों के होने के कारण इस बार करवाचौथ की पूजा अत्यंत ही शुभ मुहूर्त में होग
-
MP के इस शहर में तोप के गोले से दी जाती हैं रमजान की इफ्तार की इत्तला, दो सौ साल पुरानी परंपरा.....पढ़े अनोखी कहानी
सर्वेश त्यागी, विशेष संवाददाता मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में रमज़ान के महीने में इफ्तार का वक्त प्राचीन तोप से गोला दाग कर इफ़्तार की इत्तला दी जाती है। तोप दागने की यह
-
नारी की ताकत, जिन्होने आसमां को चूमा
रीवा। महिलाओं की सफलता से जुड़ी कहानियों का जिक्र हो और रीवा की अवनि चतुर्वेदी का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता। इनदिनों देश की महिलाओं और युवतियों के लिए वह आदर्श बन चुकी हैं। ê
-
10 मिनट तड़-तड गिरते रहे ओले, बर्फ जैसी सफेद हो गई जमीन
प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम के चलते रविवार दोपहर 1.45 बजे तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से फसलों को भारी नुकसान होगा। 15-20 मिनट तक हुई
-
मध्यप्रदेश में पद्मावत रीलीज नहीं होगी: मुख्यमंत्री
भोपाल। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पर मध्यप्रदेश में पहले लगा बैन फिल्म के नाम बदलने के बाद भी जारी रहेगा। यह घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है। इसके पहले एक कार
-
जज का बेटा ही जज बनेगा, यह न्यायपूर्ण व्यवस्था नहीं है: उपेंद्र कुशवाहा
भोपाल: मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि न्यायपालिका में परिवारवाद है और जज का बेटा ही जज बनता है. पार्टी के भोपाल सम्मेलन में उन्होंने परिवारवा