रानी दुर्गावती समिति का तीसरा स्थापना दिवस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया

760 By 7newsindia.in Sat, Nov 3rd 2018 / 18:44:39 मध्य प्रदेश     

संजीव मिश्रा सीधी

 
रानी दुर्गावती ग्रामीण विकास एवं जनकल्याण जागरूकता समिति सीधी द्वारा समिति एवं मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ स्थानीय रामा गोविंद पैलेस में आर०एस०एस० के जिला प्रचारक सुरेश जी के मुख्य आतिथ्य एवं सुशील शर्मा, रानी पांडे, रचना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुरेंद्र पांडे ने की इस अवसर पर समिति का प्रतिवेदन एवं स्वागत भाषण समिति के सचिव एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आशा शुक्ला में प्रस्तुत किया। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि समिति जिले में पर्यावरण गौ.संरक्षण एवं संवर्धन स्वास्थ्य जागरूकता एमतदाता जागरूकता, महिला एवं महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कंचन शुक्ला, ज्योति मिश्रा, अंशिका शुक्ला, वैष्णवी वर्मा ने मध्य प्रदेश गान की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं मतदाता जागरूकता हेतु लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसमें समिति के कोषाध्यक्ष कंचन शुक्ला, ज्योति मिश्रा, राज प्रकाश शुक्ला, रोहिणी जायसवाल, अंशिका शुक्ला, वैष्णवी वर्मा, अमित त्रिपाठी ने प्रस्तुत किया एवं राज प्रकाश शुक्ला एवं अमित त्रिपाठी  शानदार तबले एवं हारमोनियम की संगत के साथ वैष्णव जन तो तेने कहि पीर पराई जाने देष् गीत गाया।
 
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश जी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अनेक वीर एवं वीरांगनाओं को जन्म दिया है मध्य प्रदेश की धरती सुजलाम सुफलाम एवं शस्य श्यामला है द्यभारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय मंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का हृदय स्थल है।  प्राचार्य सुरेंद्र पांडे जी ने मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामना व्यक्त करते हुए मध्यप्रदेश की उन्नत की कामना की।
 
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता एवं रानी दुर्गावती का राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें  रंगोली प्रतियोगिता  में प्रथम पियूष पटेल, द्वितीय पूजा पांडे एवं त्रितीय आकांक्षा पांडे तथा  निबंध प्रतियोगिता  में प्रथम सत्यम  कुशवाहा ए द्वितीय अंकित सिंह, एवं तृतीय  अथर्व सिंह आए जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर