एक्टर और डायरेक्टर नीरज वोरा ने दुनिया को कहा अलविदा !

586 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 13:12:03 मध्य प्रदेश     

बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर नीरज वोरा का आज यानी गुरुवार की सुबह 4 बजे क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। नीरज को पिछले साल अक्टूबर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक आया था। जिसके बाद से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी। दिल्ली के एम्स में भी उनका इलाज चल चुका है। जहां वह कोमा में चले गए थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

एम्स के बाद उन्हें उनके दोस्त फिरोज नाडियाडवाला के जुहू वाले घर ‘बरकत विला’ में शिफ्ट करा दिया गया था। जहां से उनका इलाज चल रहा था। फिरोज ने घर के एक कमरे को आईसीयू में बदल लिया था। जहां 24 घंटे एक नर्स, वॉर्ड ब्वॉय और कुक नीरज के साथ रहता था। इसके अलावा फिजियोथेरेपिस्ट, न्यूरो सर्जन, एक्यूपंक्चर थेरेपिस्ट और जनरल फिजिशियन हर हफ्ते विजिट पर आते हैं। इसका सारा खर्च फिरोज उठा रहे थे।

आपको बता दें, नीरज कई बेहतरीन फिल्मों में बतौर एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ ‘खिलाडी 420’ डायरेक्ट की है। इसके अलावा उन्‍होंने 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'अकेले हम अकेले तुम', 'बदमाश', 'रंगीला' , 'आवारा पागल दीवाना', 'ताल' और  'जोश' जैसी फिल्मों के डायलॉग्स भी लिखे हैं। आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर