अभ्यारण्य की लापरवाही के चलते नर घडिय़ाल आखिरी कगार पर - नन्द कुमार मिश्रा
सीधी, नन्द कुमार मिश्रा अध्यक्ष से०नि०अधि०कर्म० पेंशनर महासंघ ने विशेष चर्चा के दौरान बताया कि म.प्र.शासन ने विलृप्त हो रहे घडिय़ालों के संरक्षण एंव संवर्धन के लिये सोन नदी का चयन किया था एंव अभ्यारण्य सोन घडिय़ाल के नाम से 1972 में अधिसूचित किया था। जिसका भौगोलिक क्षेत्रफल देवलौद से सिगरौंली जिले के पास जहां सोननदी की सीमा है, 209वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल अधिसूचित किया गया था यद्यपि अधिसूचना जारी होने के पूर्व सोननदी में प्रचूर मात्रा में घडिय़ालों की उपलब्धता थी किन्तु अभ्यारण्य घोषित होने पर माननीय कुवर साहब मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के कुशल नेतृत्व में केन अभ्यारण्य से घडिय़ाल आयातित कर सोन अभ्यारण्य में वंशवृद्धि हेतु कई घडिय़ाल छोडे गये थे जिसके लिए भारी भरकम अमले घडिय़ाल रक्षक से लेकर संचालक स्तर तक के पदाधिकारी पदस्थ किये गये थे। बीच बीच में कई बार मुख्य वन संरक्षक वाइल्ड लाइफ म.प्र. भोपाल के कुशल निर्देशन में घडिय़ाल सोननदी में छोड़वाकर संवर्धन हेतु पोषित किये गये। दर दर हर घाटों में सुरक्षा हेतु दैनिक वेतन भोगी सुरक्षा श्रमिक से लेकर गेम रेन्ज आफीसर तक क्षेत्रीय अमले पदस्थ किये गये कई जगह वाच टावर भी स्थापित किये गये किन्तु दुर्भाग्य की बात तो यह है कि घडिय़ालों की संरक्षण हेतु उच्च अधिकारियों के कुशल नेतृत्व का आभाव रहा है वर्तमान परिवेश है कि संचालक के नियंत्रण आभाव से घडिय़ाल का प्रजनन नष्ट हो रहा है, ।
यद्यपि वित्तीय आवंटन में संरक्षण संवर्धन के लिये आभाव नही रहा किन्तु यदि आभाव रहा तो नियंत्रण आभाव हर संवेदन शील घाटों में सुरक्षा श्रमिक पदस्थ है किन्तु वे स्थल पर नही बल्कि अधिकारियो के बगले मे काफी मात्रा मे सुरक्षा श्रमिको देखे जा सकते है कुप्रबंधन का सतत आभाव रहा है। सोननदी के विभिन्न घाटों से विभाग द्वारा रेत का हिजारत किया जा रहा है । संजय टाइगर रिजर्व सीधी का अमला रेत के अवैध चोरी रोकने में असफल है यदाकदा राजस्व विभाग एंव पुलिस विभाग के द्वारा रेत चोरी मे कसावट की जाती है। घडिय़ाल का प्रजनन काल फरवरी से जून के मध्य होता है ।घडिय़ाल पानी के उपरी हिस्से में रेत में गढ्ढे खोदकर अण्डे देते है संरक्षण आभाव में उक्त गढ्ढे से कुत्ते एंव सियार द्वारा गढ्ढे के रेत हटाकर अण्डे खा लिये जाते है, या नष्ट कर दिये जाते है। सोननदी के किनारे रेत के उपर पत्थर की मोटी परत बहुधा पाई जाती है जिसमें कभी कभार विभाग द्वारा तेत की पतली परत विछा दी जाती है एवं उसे नम करने के लिए पानी डाल दिया जाता है। प्रतिफल यह होता है कि डाला गया रेत एवं पानी तत्काल सूख जाता है। जिससे पत्थर एंव रेत की गर्मी पाकर अण्डे सड़ जाते या फूट जाते है सोन जोगदहा में हैवी बाट का वल्व (हायलोजन) लगा होने से उसके गर्मी से आसपास के अण्डे समाप्त हो जाते हैं अण्डों के प्रजनन की एंव संरक्षण संवर्धन की प्रक्रिया काफी निरासा जनक होने एंव अधिकारियों द्वारा चौकसी के आभाव में घडिय़ाल के अण्ड़े संवर्धन हेतु सफल नही हो रहे है वित्तीय आवंटन पर्याप्त मिलता है किन्तु उसमें भ्रष्टाचार की कालिख घुस जाने से घडिय़ाल के अण्डो के संवर्धन में प्रतिकूल प्रभाव पडता है
सूत्रों कि माने तो विभाग द्वारा लम्बी राशि खर्चकर कुकरैल लखनऊ से घडिय़ाल के बच्चे मगाने का प्रस्ताव है। ऐसे ही सुरक्षा व्यवस्था बनी रही तो आने वालें घडिय़ाल बच्चों का सोननदी के अभ्यारण्य में क्या पनप पाने की संभावना होगी विचारणीय प्रश्न है । सोननदी के किनारे की अधिकांश भूमि कृषि प्रायोजन की पट्टे की है जहां पशुओं की निरंतर आवाजाही बनी रहती है रेत के अण्डे उनके द्वारा कुचल दिये जाते है ऐसी स्थिति में संरक्षण संवर्धन के आभरण में सोन अभ्यारण्य का आस्तिव समाप्त हो जायेगा, बचेगी सिर्फ सोननदी रेत एंव उनके तिजारत करने वाले अधिकारी सात आठ वर्ष पूर्व 110 पक्के मुनारे कागजी तौर पर बनवाये गये थे उसमें सोन नदी की सीमा नियत एंव निर्धारित हो जाना संभव नही हुआ ऐसी स्थिति में पालतु पशओं द्वारा अण्डो के कुचल जाने का रोक नही हो पाता।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë