270 करोड रूपये में बनेगा दिव्य मैहर - षिवराज सिंह चैहान
मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि मैहर को देष का सबसे अच्छा और सबसे सुन्दर तीर्थ स्थल बनाया जायेगा। मैहर के अधोसंरचना विकास सौन्दर्यीकरण नागरिक सेवाओ और आस-पास के महत्वपूर्ण धार्मिक पुरातत्व और पर्यटन महत्व के स्थलो के विकास को शामिल कर मैहर के मिनी स्मार्ट सिटी की 270 करोड रूपये की कार्ययोजना प्रारंभ की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चैहान रविवार को मैहर स्टेडियम मे आयोजित विषाल जनसभा में मिनी स्मार्ट सिटी की 270 करोड रूपये की दिव्य मैहर कार्ययोजना के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाष धुर्वे, उद्योग और वाणिज्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद गणेष सिंह, विधायक नारायण त्रिपाठी, शंकरलाल तिवारी, महापौर ममता पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डाॅ0 रष्मि सिंह, पूर्व विधायक मोतीलाल तिवारी, रामखेलावन पटेल, विजय नारायण राय, रमेष पाण्डेय बम बम महाराज, यषोदा मिश्रा, कमिष्नर एस0के0पाॅल, आई0जी0 अंषुमान यादव, कलेक्टर नरेष पाल, पुलिस अधीक्षक राजेष हिगंणकर भी उपस्थित थे।
जया को मिलेगी एक लाख की सम्मान निधि
मैहर क्षेत्र के 32 करोड 15 लाख लागत के कार्यो का षिलान्यास लोर्कापण
- मिनी स्मार्ट सिटी दिव्य मैहर के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री श्री चैहान ने दीप प्रज्जलन और कन्या पूॅजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मैहर की छात्रा जया द्विवेदी ने मंच के सामने से समुधुर लय में बेटी बचाओ से संबंधित गीत ‘‘ओ री चिरैया........गाकर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने जया द्विवेदी को मंच पर बुलाकर सम्मान किया तथा जया को एक लाख रूपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की। इस मौके पर मैहर में 18 जून को हुये आओ जाने म0प्र0 क्विज प्रतियोगिता का इंवेट गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में शामिल होने का प्रमाण पत्र विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री श्री चैहान को भेंट किया।
- मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने मिनी स्मार्ट सिटी दिव्य मैहर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में मैहर क्षेत्र के 32 करोड 15 लाख 39 हजार रूपये लागत के कार्यो का लोर्कापण और षिलान्यास किया। इस मौके पर जीतनगर अजमाईन जरियारी भरौली के 33/11 के0व्ही0 विद्युत सब स्टेषन, सर्व षिक्षा अभियान के माध्यमिक शाला भवन, ग्रामीण सड़क हरदुआसानी मार्ग और मैहर धनवाही मार्ग से धरमपुरा मार्ग निर्माण का लोर्कापण किया गया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंर्तगत जरियारी करतहा अजमाईन धरमपुरा और भदनपुर की नल-जल प्रदाय योजना का षिलान्यास, नगर पालिका के अंर्तगत बालिका छात्रावास का लोर्कापण तथा पाला मे हाईस्कूल भवन लटागाॅव जुडवानी मौदहा मार्ग और 13 करोड लागत की घुनवारा बसौडा पहाड मार्ग का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 4 हितग्राहियो को निःषुल्क गैस कनेक्षन तथा 7 हितग्राहियो को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और आर्थिक कल्याण योजना मे स्वीकृत पत्र तथा मुख्यमंत्री आवास मिषन के तहत हितग्राहियो को हितलाभ वितरित किये।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर कहा कि पिछले वर्ष के जून माह मे मैहर के विकास की 103 घोषणाए की गई थी जिनमे 79 पूरी हो गई है और शेष सभी एक-एक घोषणाए पूरी की जायेगी। उन्होने कहा कि मैहर क्षेत्र के किसानो के लिये सिंचाई की योजना भी तैयार कर स्वीकृत कर ली गई है। इसका शुभारंभ भी दीवाली के आसपास किया जायेगा। उन्होने कहा कि झुकेही से सरलानगर की सड़क भी शीघ्र स्वीकृत की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि किसानो को फसल की पैदावार का लाभकारी मूल्य दिलाया जायेगा। फसलो के दाम कम होने पर भी बाजार के बिक्री रेट और समर्थन मूल्य के बीच के अंतर की राषि किसानो के खाते मे दी जायेगी। उन्होने कहा कि किसान कर्ज माफी नही बल्कि अपनी फसलो का उचित मूल्य चाहते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही कृषि मूल्य लागत आयोग भी बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेष मे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो मे 15 लाख गरीबो के मकान इसी साल बनाने के प्रयास किये जायेगें तथा म0प्र0 की धरती पर किसी भी गरीब को बिना जमीन का मालिक बनाये नही रहने दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर मिनी स्मार्ट सिटी की योजना दिव्य मैहर की कार्ययोजना पुस्तिका का अनावरण किया। इस मौके पर दिव्य मैहर संबंधी 6 मिनट की फिल्म का प्रर्दषन भी किया गया। सांसद गणेष सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने मैहर को पहला मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की थी। जिसका सपना आज साकार हो रहा है। उन्होने सतना को स्मार्ट सिटी बनाने और मैहर को देष की पहली मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के लिये मुख्यमंत्री जी का नागरिको की ओर से अभिनंदन किया। विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पिछले साल 18 जून को मिनी स्मार्ट सिटी की घोषणा की थी यह सपना आज पूरा हो रहा है। उन्होने आओ जाने म0प्र0 क्विज प्रतियोगिता और विधायक पाठषाला की जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री जी से कालेज भवन और उत्कृष्ट विद्यालय तथा कन्या गल्र्स स्कूल के लिये भवन की मांग की।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë