मैहर क्षेत्र के 32 करोड 15 लाख लागत के कार्यो का षिलान्यास लोर्कापण

413 By 7newsindia.in Sun, Jul 30th 2017 / 17:12:45 मध्य प्रदेश     

मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने मिनी स्मार्ट सिटी दिव्य मैहर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में मैहर क्षेत्र के 32 करोड 15 लाख 39 हजार रूपये लागत के कार्यो का लोर्कापण और षिलान्यास किया। इस मौके पर जीतनगर अजमाईन जरियारी भरौली के 33/11 के0व्ही0 विद्युत सब स्टेषन, सर्व षिक्षा अभियान के माध्यमिक शाला भवन, ग्रामीण सड़क हरदुआसानी मार्ग और मैहर धनवाही मार्ग से धरमपुरा मार्ग निर्माण का लोर्कापण किया गया।

Photo

इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंर्तगत जरियारी करतहा अजमाईन धरमपुरा और भदनपुर की नल-जल प्रदाय योजना का षिलान्यास, नगर पालिका के अंर्तगत बालिका छात्रावास का लोर्कापण तथा पाला मे हाईस्कूल भवन लटागाॅव जुडवानी मौदहा मार्ग और 13 करोड लागत की घुनवारा बसौडा पहाड मार्ग का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 4 हितग्राहियो को निःषुल्क गैस कनेक्षन तथा 7 हितग्राहियो को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और आर्थिक कल्याण योजना मे स्वीकृत पत्र तथा मुख्यमंत्री आवास मिषन के तहत हितग्राहियो को हितलाभ वितरित किये। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर