सीधी : सरदार सरोवर बांध से अन्यायकारी डूब के पीड़ित विस्थापितों के समर्थन में धरना संपन्न।
सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने किये सरकार के निर्णय के ख़िलाफ़ नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर साथियों सहित बड़वानी में नर्मदा किनारे 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन उपवास कर रही हैं। उपवास के समर्थन और बांध से पीड़ित विस्थापितों के समर्थन में एकजुटता प्रकट करने के लिए विंध्य जनांदोलन समर्थक समूह द्वारा कलेक्ट्रेट सीधी में 31 जुलाई 2017 को 11 बजे से साम 4 बजे तक धरना दिया गया। धरने के बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन कलेक्टर सीधी को सौंपा गया। धरने में अपनी बात रखते हुए टोंको.रोंको.ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने कहा कि मंदसौर में पुलिस गोली चालन से किसानों की बर्बर हत्या के बाद मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर से नर्मदा घाटी के लोगों की जल हत्या करवाने पर तुली है। ग़ौरतलब है कि नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध की वजह से मध्य प्रदेशए गुजरात और महाराष्ट्र के 244 गाँव और 1 शहर डूब में आ रहा है जिससे लगभग 40ए000 परिवारए लाखों की आबादीए मवेशीए मंदिर.मस्जिदए खेत.खलिहान तथा लाखों पेड़ प्रभावित होंगे। नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण ने सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई 122 मीटर से बढाकर 138ण्62 मीटर कर गेट्स बंद करने का निर्णय लिया है। जलहत्या के इस निर्मम षड़यंत्र में राज्य सरकार और केंद्र सरकार बराबर के हिस्सेदार हैं। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव और नरेन्द्र मोदी के उद्योगपति प्रेम का सीधा प्रभाव नर्मदा के डूब क्षेत्र में आने वाले किसानोए मछवारों और स्थानीय निवासियों पर पड़ रहा है।
डूब प्रभावितों द्वारा कई बार मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया गया लेकिन लोकतंत्र विरोधी सरकार ने संवाद का कोई रास्ता नहीं निकला। आंकड़े की हेरा.फेरी करके हजारों डूब प्रभावितों को विस्थापितों की सूची से बाहर किया गया। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण तथा शिकायत निवारण प्राधिकरण में हजारों परिवारों के आवेदन लंबित हैं जो मुआवजा तथा घर प्लाट के पात्र हैं परन्तु इसके बावजूद भी नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण ने सरदार सरोवर के गेट्स बंद करने का आदेश दे दिया। जिन परिवारों को घर प्लाट मिले भी हैं इस स्थिति में नहीं हैं कि वहाँ घर बनाये जा सकें और जिन बसाहटों में लोग रह भी रहे हैं वहाँ पानीए बिजलीए सड़कए नालेए स्कूलए पोस्ट ऑफिस तथा अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। मा क पा के जिला सचिव कामरेड सुन्दर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानए मजदूर और गरीबों की विरोधी है इसलिए उनकी समस्याएं सरकार की समझ से परे है। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार गरीब आदिवासियों किसानों की जमीन लेकर बड़े उद्योगपतियों को दे रहे हैं। धरने में अपनी बात रखते हुए भाकपा के जिला सचिव आनंद पांडे ने कहा कि हमारी पार्टी सरदार सरोवर के विस्थापितों के साथ है और समाज के वंचितों शोषितों सहित गरीब मजदूर किसानों आदिवासियों के साथ है। राममणि मिश्रा ने कहा कि यह आंदोलन मध्य प्रदेश की अंधी बहरी और गूँगी सरकार के खिलाफ है। यह कैसा लोकतंत्र है और यह कैसी सरकार है जो समाज से संवाद ही करना नहीं चाहती। प्रदेश सरकार की हिटलरशाही चल रही है। प्रभात वार्म ने सरकार की कार्यवाही को समाज के कमजोर तबकों के खिलाफ षड्यंत्र पूर्ण कार्यवाही बताते हुए कहा कि सरकार समाज के गरीब कमजोर तबकों के खिलाफ है और सरकार की निगाह प्राकृतिक संसाधनों पर होने के कारण नित नई ऐसी कार्यवाही कर रही है।
धरने को इन्होंने भी संबोधित किया सत्यभामा सिंह प्रदीप सिंह दीपू शिवकुमार सिंह यूनुस सिद्दीकी एड विजय सिंह बलराज सिंह फतेह सिंह रंजना सिंह पूजा पांडेय राजेंद्र द्विवेदी देवेंद्र प्रसाद शर्मा पन्नालाल साकेत शिवराज केवट आदि।
Similar Post You May Like
-
जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य
स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि
-
खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज
गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा 2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म
-
रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती
हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन सीधी। रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म
-
जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन
सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा
-
सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर
अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क
-
सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्
-
कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित
सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय
-
एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी
सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि
-
29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें
सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक सुचारू रहेगा। शिव
-
लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित
सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë