आगनवाड़ी केन्द्र से नौनिहालो का पौष्टिक आहार गायब, सेक्टर नौवस्ता अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिघरा का

449 By 7newsindia.in Wed, Aug 2nd 2017 / 16:07:26 मध्य प्रदेश     

रीवा ।  जिले महिला एवं बाल विकास विभाग अंर्तगत संचालित आगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चो को मिलने वाला पोषण आहार बच्चो की थाली से गायब हो गया। आगनवाड़ी केन्द्रो में बच्चो को केवल साद चावल-दाल दिया जा रहा है। 

               आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को मीनू अनुसार न भोजन मिल रहा है और न दूध । भोजन में हरी-भरी सब्जियों के बजाय रोज दाल-चावल खिलाकर इतिश्री की जा रही है। नाश्ता बच्चों को कब मिला था यह बच्चो को याद नही है। यही स्थिति रही तो बच्चों को कुपोषण जैसी बीमारी से कैसे बचाया जा सकेगा। दरअसल जब आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति का जायजा लिया, तो चैंकाने वाली हकीकत सामने आई। आंगनवाडियों में मीनू अनुसार बच्चों को खीर-पुडी-मूँगबड़ी-आलू टमाटर सब्जी देना थी, लेकिन केंद्र में दाल-चावल खिलाई जा रही थी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका ने बताया दाल-चावल ही मिलती है। मीनू अनुसार भोजन आए तो लंबा समय बीत गया जबकि सप्ताह के छह में से चार दिन बच्चों को सब्जी भी दी जाना है, लेकिन सब्जी किसी भी केंद्र को नहीं दी जा रही। बताया जा रहा है कि समूह ने  तो सब्जी बनाना ही बंद कर दिया है। उधर, मीठा दलिया भी नियमित नहीं दिया जाता।

Photo

पूरा मामला रीवा परियोजना कार्यालय अन्तर्गत सेक्टर नौवस्ता अन्तर्गत ग्राम पंचायत तिघरा में संचालित आगनवाड़ी केन्द्र में भारी गड़वडी सामने आई है, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ, धात्री माताओ, अतिकम बजन के बच्चो को प्रति हितग्राही प्रतिदिन मिलने वाला पोषण आहार नही मिल रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में 6 माह से 3 वर्ष के 56 बच्चो का नाम दर्द है जब कि 3 से 6 वर्ष तक के 67 तो वह 24 गर्भवती , 12 धात्री माताओ के नाम, 48 किशोरी बालिकाओं का नाम दर्ज है। शासन के रिकॉर्ड में उक्त आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए शौचालय, पानी की व्यवस्था व स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था है लेकिन मौके पर सब कुछ नदारत है,  आंगनबाड़ी केंद्र में  3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को सांझा चूल्हा के माध्यम से सुबह का नाश्ता एवं  दोपहर का भोजन मीनू के आधार पर देना है लेकिन बच्चे भोजन के लिये तरस रहे है, यहा तक की आगनवाड़ी कार्यकर्ता माण्डवी शर्मा नें जितने बच्चो का पंजियन किया हुआ है उनमें से केवल 3 से 4 बच्चे ही आ रहे है लेकिन शासन से सभी बच्चो को मिलनें वाल पोषण आहार गायब कर दिया जाता है। आगनवाडी केन्द्र में लक्ष्मी स्व सहायत समूह द्वारा भोजन बनाया जा रहा है यह समूह सरपंच के द्वारा चलाया जा रहा है । 

 

Photo

सरपंच का कहना है कि - 

ग्राम पंचायत तिघरा के सरपंच सुरेश साकेत का कहना कि साझा चूल्हा के तहत जो भोजन बच्चो को भोजन देना है उसमें खर्च ज्यादा आता है जबकि शासन से राशि कम मिलती है। इस लिये केवल चावल दाल दे रहे है जबकि अन्य केन्दो में यह भी नही मिल रहा है । यदि को शिकायत होती है तो उससे कोई फर्क नही पडता क्योकि इसी पंचायत में क्षेत्रीय विधायक नीलम मिश्रा व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा का निवास है तो हमारी मदत करते है ।

Photo

आज नही बना है पर कल बना था -

जी हां.... यह शब्द आगनवाडी कार्यकर्ता माण्डवी शर्मा के है। उनका कहना है कि आज ही केवल चावल दाल बना है नही तो मिनू के आधार पर ही भोजन बनता है । 

 

दिन

सुबह का नाश्ता

दोपहर का भोजन

प्रोटिन (ग्राम)

कैलोरी

रेसिपी

रेसिपी

सोमवार

पौष्टिक खिचड़ी

रोटी-सब्जी-तुअर दाल

12.15

500

मंगलवार

थुली (मीठी नमकीन)

खीर-पुडी-मूँगबड़ी-आलू टमाटर सब्जी

बुधवार

मीठी लाप्सी

रोटी-चने की दाल-मिक्स सब्जी

गुरुवार

मीठी लाप्सी

चावल पुलाव - पकोड़े वाली कढ़ी

शुक्रवार

थुली (मीठी नमकीन)

रोटी -मूँगदाल- हरे या सूखे मटर की सब्जी

शनिवार

पौष्टिक खिचडी

पराठा-सीजनेबल हरी सब्जी-मिक्स दाल

 

 

Photo     Photo        Photo

       Photo

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर