बिजली विभाग की भर्रे शाही असहनीय -आनन्द

520 By 7newsindia.in Wed, Aug 9th 2017 / 17:28:44 मध्य प्रदेश     

सीधी। बिजली की समस्या से आम आदमी को तत्काल राहत दिलाने की मांग को लेकर तथा बिजली विभाग में व्याप्त तानाशाही एवं अनियमितता के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा आज दिनांक 9 अगस्त से सुबह 11 बजे से जमोड़ी स्थित बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह किया गया। इस अवसर पर सत्याग्रह दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी और अन्य महापुरूषो को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई एवं सत्याग्रह शुरू किया गया। उक्त सत्याग्रह में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहें।

  • बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी का सत्याग्रह सम्पन्न
  • समस्याओ से निजात के लिए जनसंघर्ष करना होगा तेज-इन्द्रजीत

  • फर्जी बिजली चोरी में गरीबो को भेजा जा रहा जेल-कमलेश्वर

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे बिजली सत्याग्रह का नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने किया। सत्याग्रह कार्यक्रम में म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी  जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द सिंह चौाहन तथा सीधी सिंगरौली जिले के पूर्व सासंद एवं पूर्व विधायक विशेष रूप से उपस्थित रहें। सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव कमलेश्वर पटेल ने कहा कि सीधी जिले में सैकड़ो गॉव अंधेरे में डूबे हुए है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।लगातार बिजली न होने के बावजूद भी किसानो मजदूरो पर बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज कर उन्हे जेल भेजा जा रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी प्राप्त बजट का दुरूपयोग कर रहें है और उसे कागजो में खर्च कर रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री दाऊ साहब कुॅवर अर्जुन ंिसह ने गरीबो के लिए मुफ्त में बिजली देने की थी और शिवराज सरकार के जमाने मे बिजली के दाम पिछले 14 वर्षो में 500 प्रतिशत बढ़ गए है। 1 रूप्ए की बिजली 5-6 रूप्ए प्रति यूनिट मिल रही है। बिजली विभाग और बिजली कम्पनियां मालामाल हो रहे है। कई गुना महॅगी बिजली सीधी सहित पूरे प्रदेश के उपभोक्ताओ को मिल रही है। इस सत्याग्रह के माध्यम से सीधी जिले के बिजली अधिकारियों को कांग्रेस पार्टी यह बताना चाहती है कि यदि तत्काल जिले की बिजली समस्याओ को दूर नही करती है तो कांग्रेस पार्टी आगे आक्रामक आन्दोलन शुरू करेगी। 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मार्गदर्शक पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार ने अपने उद्बोधन में आजादी के बाद से लेकर अब तक के परिदृश्य में सत्याग्रह आन्दोलन बतलाया एवं कांग्रेस जनो से जनता की समस्याओं एवं बिजली विभाग के हटी व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निन्दा की गई एवं काग्रेस जनो से भाजपा सरकार कुछ उम्मीद किए बगैर जन संघर्ष अपील करने की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द सिह चौहान ने कहा कि बिजली विभाग में हो रही भर्रेशाही भाजपा नेताओ से मिली भगत है। कई बार इस सन्दर्भ में पार्टी की ओर से प्रशासन एवं मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई गई लेकिन जानबूझकर जिले की जनता को बिजली सहित अन्य समस्यो से जूझने के लिए छोड़ दिया गया है। प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष पूरे प्रदेश में आन्दोलन की अगुआई कर रहे है और हमस ब मिलकर गरीबो के सपनो को पूरा करने कि लए जन संघर्ष मे और तेजी का साथ जुट गए है।

सत्याग्रह को सम्बोधित करने वाले वक्ताओ में वरिष्ट कांग्रेस नेता चिन्तामणि तिवारी, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश प्रताप सिंह, भानू पाण्डेय, ज्ञान सिंह, विष्णु बहादुर सिंह, शेषमणि पनिका, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, दिनेश द्विवेदी, आनन्द मंगल सिंह, श्यामवती सिंह, रामअशोक शर्मा सिंगरौली, बालमुकुन्द सिंह, अशोक कोरी, श्रीरमा मिश्रा, विनय सिंह, विक्रम सिंह, हरिहर सोनी, प्रदीप सिंह दीपू, अब्दुल समद, तिलकराज सिंह उइके, रंजना मिश्रा, प्रदीप दीक्षित, मेनका सिंह, गेंदलाल कुशराम, दीपक मिश्रा, परमवीर पाण्डेय, रामलल्लूशाह, सरदार अजीत ंिसह , धर्मराज सिंह, रामराज वैश्य आदि शामिल रहे। संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता कन्हैया सिंह ने किया।

ये रहे उपस्थित

सत्याग्रह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजनो के साथ वरिष्ट कांग्रेस नेता रूद्र प्रताप सिंह बाबा, आनन्द सिंह शेर, कुमुदनी सिंह, अरविन्द तिवारी, ममता ंिसह, दयाशंकर पाण्डेय, रामेन्द्र सिंह बाबा, अंशुमान सिंह, दिग्विजय सिंह राहुल,संजय सिंह, अब्दुल मजीद, रामनारायण सिंह , रामभिलाष पटेल, श्रवण सिह चौहान, विदेश सिंह, मनोज तिवारी, विदेश्वरी सिंह, आकाशराज पाण्डेय, जगजीवन पटेल, प्रवेश सिंह, बृजेन्द्रमणि अवधिया, भूपेन्द्र सिंह महेन्द्र, जान आलम, अजीत ंिसह, विनोद विश्वकर्मा, माधुरी सिंह,गणेश द्विवेदी सहित विभिन्न सहयोगी संगठनो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समाचार लिखे जाने तक सत्याग्रह कार्यक्रम जारी रहा।  

Similar Post You May Like

  • जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    जिला अस्पताल में अब्यवस्थाओ का आलम बिना ग्लब्स ,सेनेटाइजर के कर रहे कार्य

    स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार चाहे जितना भी जतन कर ले लेकिन जमीनी हकीकत पर स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरी तो जरूर है लेकिन सिर्फ कागजों पर, क्योंकि सीधी का जिला चिकित्सालय संक्रमण के साए में चल रहा है। कोरोना काल में भी जिला चिकित्सालय पर अव्यवस्था का भंडार लगा है। जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से पूरे अस्पताल में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। *मरीजों के लिए नहीं है चादर* जि

  • खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

    खेल एक प्रतियोगिता नहीं मिशन है. नीरज

     गणेश स्कूल पड़रा में वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिता का हुआ भब्य समापन सीधी। 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक श्री गणेश सीनियर सेकेण्डरी स्कूलए पड़रा में वार्षिक खेल.कूद स्पर्धा  2018.19 का समापन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं हुए। बैडमिंटनए कबड्डीए चैसए खो.खो वॉली वाल क्रिकेट और टेबल टेनिस आदि। मुख्य अतिथि डायरेक्टर नीरज शर्मा और मैनेजर अरुण ओझा प्राचार्य महेन्द्र तिवारी ने म

  • रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

    रामभक्तों ने की फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती

     हनुमान चलीसा का पाठ एवं भक्तिमय भजनों को हुआ आयोजन     सीधी।  रामभक्त समिति के सदस्यों द्वारा फूलमती मंदिर में 151 थाली की महाआरती आयोजित की गई। इस अवसर पर सैकडो की संख्या म

  • जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    जल संसद में जल संरक्षण पर हुआ मंथन

    सांसद, जिलापंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर, एस.पी. सहित जिले के सभी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद सीधी l नदियों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा

  • सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    सजग होकर करें यातायात नियमों का पालन - कलेक्टर

    अब माता पिता होगें भुक्तभोगी -सूर्यकांत शर्मा संजीव मिश्रा सीधी l यातायात विभाग सीधी द्वारा २९वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन क&#

  • सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सिविल सर्जन एवं डॉक्टर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

    सीधी : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी व्ही.बी. सिंह बघेल ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन सहमुख्य अस्पताल अधीक्षक सीधी को सूचना पत्र में लेख किया गया है कि देवेन्

  • कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    कांग्रेस की तीसरे चरण की न्याय यात्रा स्थगित

    सीधी। म.प्र. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निकाली जा रही तीसरे चरण की न्याय 

  • एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    एडिस्नल एस.पी. ने गोल्ड मैडल विजेताओं को शुभकामनाएं दी

    सीधी के खिलडिय़ों ने कानपुर में झटके 14 गोल्ड 4 सिल्वर सीधी!जिले के खिलाडिय़ों ने कानपुर में आयोजित 2 दिवसीय नेशनल चैम्पियनशिन 2018 में सीधी जिले जिले के 18 बालक/बालिकाओं ने भाग लि

  • 29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    29 को एमडी मेडिसिन सिटी हास्पिटल में देगें सेवायें

    सीधी l कलेक्ट्रेट चौक के समीप सिटी हास्पिटल में २९ अप्रैल २०१८ रविवार को विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि सुबह ग्यारह बजे से शाम तीन बजे तक  सुचारू रहेगा। शिव

  • लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    लगन के चलते बसों का आवागमन हुआ प्रभावित

    सन्नाटा पसरा रहा स्टैण्ड में यात्री होते रहे परेशान सीधी l वर्ष में सबसे अधिक शादी व्याह वाला माह अप्रैल व मई दो परिवारों को जोडनें का कार्य करता है और चारों ओर खुसनुमा महौë

ताज़ा खबर